Breaking News यूपी

राम मंदिर जमीन खरीद मामले में अब संतो के मन की बात, मानस भवन में होगा कार्यक्रम

राम मंदिर जमीन खरीद मामले में अब संतो के मन की बात, मानस भवन में होगा कार्यक्रम

अयोध्या: पिछले दिनों राम मंदिर निर्माण और इससे जुड़े जमीन खरीद मामले में एक कथित घोटाला सामने आया। इस मामले में विपक्ष में भारतीय जनता पार्टी और राम जन्म भूमि ट्रस्ट पर कई सवाल खड़े किए गए। चंपत राय से लेकर अन्य लोगों पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। इसी मामले में अब संत अपने मन की बात करेंगे।

मानस भवन में कार्यक्रम

जमीन खरीद में घोटाला का मामला राम जन्म भूमि की छवि को भी बिगाड़ रहा है। इसी मामले में संत मंगलवार को मानस भवन में एक आयोजित कार्यक्रम में एकत्रित होंगे। अयोध्या के सभी साधु संत यहां आएंगे और अपनी बात रखेंगे।

दरअसल जमीन घोटाला सामने आने के बाद कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। वहीं जांच की भी बात कई साधु संतों द्वारा की गई। मंगलवार को होने वाली बैठक में भी जमीन खरीद से जुड़े मामले में जांच की मांग की जाएगी। यह कार्यक्रम रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट और अयोध्या संत समिति द्वारा किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के सभी साधु संत एकत्रित होंगे और इस मामले में अपनी बात रखेंगे।

दरअसल ट्रस्ट द्वारा एक जमीन खरीदी गई थी, जिसमें पैसे का हेरफेर और जमीन कई गुना महंगे दाम में खरीदने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में ट्रस्ट का पक्ष चंपत राय ने रखा, लेकिन इसके बाद भी सवाल बंद नहीं हुए।

Related posts

कानून के स्नातक भ्रष्टाचार और अन्याय न सहें : राष्ट्रपति

bharatkhabar

पांच राज्यों में मिली हार के बाद आज PM प्रयागराज में करेंगे 3 हजार करोड़ के कार्यों का लोकार्पण

mahesh yadav

7.4 तीव्रता पर हिला जापान, कई इलाको में सुनामी की चेतावनी जारी

shipra saxena