छत्तीसगढ़ देश राज्य

धान खरीद पर बोले सीएम भूपेश बघेल, अफवाहों पर न करें विश्वास

bhupesh baghel cm chattisgarh धान खरीद पर बोले सीएम भूपेश बघेल, अफवाहों पर न करें विश्वास

रायपुर।  छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के किसानों से धान खरीद के बारे में किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करने का आग्रह किया है क्योंकि सरकार अपने वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। बघेल बालोद-बलौदा बाजार रवाना होने से पहले पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पर पत्रकारों से बात कर रहे थे ।

मुख्यमंत्री बघेल ने राज्य के किसानों को आश्वस्त किया कि किसी भी परिस्थिति में राज्य सरकार उनसे 15 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान की खरीद करेगी। और इसके लिए यदि आवश्यकता होगी तो धान खरीद के लिए समय-सीमा का विस्तार होगा या खरीद की किस्तों में वृद्धि होगी।मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि छत्तीसगढ़ के खरीद केंद्रों पर बेचने के लिए दूसरे राज्यों से धान की अवैध रूप से ढुलाई करने वाले बदमाशों और दलालों द्वारा की जा रही धान खरीद के बारे में अफवाहों पर ध्यान न दें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि धान की व्यवस्थित खरीद सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। जो भी अधिकारी या कर्मचारी किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान करते पाए गए, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की सरकार है और किसानों का हित इसकी प्राथमिकता है। किसानों को राज्य सरकार पर पूरा भरोसा होना चाहिए, उन्होंने कहा।

Related posts

रुपए में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज, डॉलर के मुकाबले रुपया 73 के पार पहुंचा

mahesh yadav

उत्तराखंड: सीएम ने ट्रंसपोर्ट नगर में विकास कार्यों को दिखाई हरी झंड़ी, पांच करोड़ से ज्यादा का आएगा खर्च

Breaking News

भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, हरियाणा विधानसभा चुनाव में ये होगा भाजपा का एजेंडा

Trinath Mishra