featured दुनिया देश

 जम्मू कश्मीर पर मध्यस्थता को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का ब्यान, इमरान खान और पीएम मोदी से की बात

pm modi 2  जम्मू कश्मीर पर मध्यस्थता को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का ब्यान, इमरान खान और पीएम मोदी से की बात

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर पर मध्यस्थता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बयान दिया है। कश्मीर पर मध्यस्थता को लेकर ट्रंप ने कहा है कि वो जो कर सकते हैं वो करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के साथ कश्मीर मुद्दे पर बात की है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के नेताओं के साथ कश्मीर पर चर्चा की है और मध्यस्थता की पेशकश की है।

बता दें कि ट्रंप ने कहा, ‘पाकिस्तान और भारत के संबंध में हमने कश्मीर के बारे में बात की। मैं जो भी मदद कर सकता हूं, उसकी मैंने पेशकश की, चाहे वह मदद मध्यस्थता ही क्यों न हो। मैं जो कर सकता हूं वह करूंगा, क्योंकि वे बहुत गंभीर मोड़ पर हैं और उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा।

वहीं ट्रंप के बयान पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि मध्यस्थता को लेकर भारत पहले ही अपनी स्थिति साफ कर चुका है। रवीश कुमार ने कहा, ‘कल भी उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान दोनों को किसी भी तरह की मध्यस्थता के लिए सहमत होना चाहिए। हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है, यह पहले ही प्रधानमंत्री की ओर से बताई जा चुकी है। यह स्थिति अब भी बनी हुई है।

हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जम्मू कश्मीर मुद्दे को लेकर मध्यस्थता करने की बात कही हो। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में अपने भाषण से ठीक पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को कम करने के लिए मध्यस्थता की पेशकश कर चुके हैं।

मंगलवार को भाषण से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मुझे लगता है, जहां तक पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत करना चाहता है, मैं चाहता हूं कि मैं मदद करूं। लेकिन तभी, जब वे इसके लिए तैयार हों। उन दोनों के अलग-अलग विचार हैं। मैं इस पर बहुत चिंतित हूं।

ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा से अलग पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ सोमवार को द्विपक्षीय बातचीत की थी और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंगलवार को बातचीत की थी। उन्होंने पीएम मोदी के साथ ह्यूस्टन में रविवार को ‘हाउडी मोदी’ समारोह में भी मंच साझा किया था।

Related posts

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने राफेल डील के विवाद पर सीधे जवाब देने से किया परहेज

Rani Naqvi

लखनऊ: सीएम योगी से मिले श्रीलंका के उच्चायुक्त, दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करने को लेकर हुआ विचार-विमर्श

Saurabh

Bihar Violence: सासाराम में हुई बम बाजी, एसएसबी जवानों ने निकाल फ्लैग मार्च

Rahul