featured दुनिया देश

ट्रंप की ‘ट्वीट वार’, ट्रंप ने की हमले के बयान की निंदा

trump ट्रंप की 'ट्वीट वार', ट्रंप ने की हमले के बयान की निंदा

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लंदन के पाकिस्तानी मूल के मेयर सादिक खान पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में ट्रंप ने सादिक खान के बयान की निंदा की है। ट्वीट में ट्रंप ने सादिक खान पर हमला करते हुए कहा कि सादिक खान को अपने बयान के अलर्ट का कोई कारण नहीं है, उन्हें सोचने की जरूरत है।

trump ट्रंप की 'ट्वीट वार', ट्रंप ने की हमले के बयान की निंदा

यह पहला मौका नहीं है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ट ने सादिक खान की निंदा की है, इससे पहले भी ट्रंप सादिक खान पर हमला बोल चुके हैं। इससे पहले भी ट्रंप ने सादिक खान पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उनका वक्त अभी राजनीतिक रूप से सही होने का बिल्कुल नहीं है। वही दूसरी तरफ ट्रंप ने लंदन में हुए आतंकी हमले के बाद अपने विवादास्पद मुस्लिम यात्रा पर प्रतिबंध लगाने को उचित करार दिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि लंदन में भारत पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में आतंकी वैन में सवार होकर आए थे। वैन में सवार होकर आए आतंकियों ने हर जगह कोहराम मचा दिया था। इस हमले में 7 लोग की जान चली गई थी जबकि 48 लोगों के करीब लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जिसके बाद ट्रंप ने कहा कि सभी को राजनीतिक रूप से सही होने पर विराम देने की जरूरत है।

ट्रंप का कहना है कि लंदन में हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की जान चली गई जबकि 48 के करीब लोग घायल हो गए थे, लंदन मेयर कहते हैं कि इस वक्त बंदूक पर चर्चा नहीं कर रहे। बता दें कि ‘भयभीत होने की कोई जरूरत नहीं है’ का वाक्य लंदन के मेयर की अधिकारिक वेबसाइट पर नहीं हुआ है। जिसके बाद मेयर के प्रवक्ता ने बताया कि लंदन में ट्रंप की बुरी बात वाले ट्वीट का जवाब वह नहीं देंगे।

Related posts

Gujarat Election 2022: हार्दिक पटेल आज भाजपा में होंगे शामिल, ट्वीट करके दी जानकारी

Rahul

सीएम विजय रूपाणी ने रोड शो के दौरान हार्दिक पर किया वार

Rani Naqvi

पहाड़ी लोक संस्कृति की अनूठी पेशकश, देखें धमाकेदार वीडियो

Saurabh