featured देश राज्य

सीएम विजय रूपाणी ने रोड शो के दौरान हार्दिक पर किया वार

cm vijay rupani

सूरत। सीएम विजय रूपाणी ने बीते रविवार को सूरत में रोड शो किया। बीजेपी प्रत्यशी हर्ष संघवी के साथ उनका रोड 27 जगहों से होकर गुजरा। रोड शो के दौरान रूपाणी ने पत्रकारों से बात की। उनका कहना है कि हार्दिक को अब पाटेदारों को आरक्षण देने के मुद्दे को रुचि नहीं रही। पाटीदारों को धोखा देने वाले हार्दिक को समाज पहचान गया है। उन्होंने पाटीदारों द्वारा बीजेपी के बैनर जलाए जाने को हार्दिक की हार से पहले की छटपटाहट बताया।

cm vijay rupani
cm vijay rupani

बता दें कि रूपाणी के रोड शो में नारा लगाया कि सरदार लड़े थे गोरों से हम लड़ेंगे चोरों से। इस नारे से आरक्षण आंदोलन समिति पर हमला किया गया। शनिवार को सूरत में आए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा बीजेपी सरकार पर लगाए गए। आरोपों का जवाब देते हुए विजय रूपाणी का कहना है कि मनमोहन सिंह ऐसे पीएम रहो जिनके कार्यकाल में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुए।

वहीं सीएम नरेंद्र मोदी की तरह राज्य के सीएम विजय रूपाणी भी जनत के बीच पहुंचने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन बीते रविवार को रूपाणी की वजह से एक बच्चे को मायूस होना पड़ा। बच्चे ने रूपाणी से मिलने के लिए जीप पर चढ़ने की कोशिश की लेकिन वक्त कम होने का हवाला देकर उसे रोक दिया गया।

Related posts

पहाड़ों की बर्फबारी से बढ़ी कई राज्यों में कड़ाके की ठंड

Rani Naqvi

आप ने गोवा के लिए जारी किया चुनावी घोषणा पत्र

kumari ashu

राजस्थान : पहली बार 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे ओवैसी, 5 जिलों का करेंगे दौरा

Rahul