Breaking News featured देश धर्म

हनुमान जयंती पर करें ये काम तो मिलेगी सफलता

hanuman 1 हनुमान जयंती पर करें ये काम तो मिलेगी सफलता

नई दिल्ली। कलयुग में परेशानी कभी भी किसी को आ सकती है। कभी हमारी कुंडली के ग्रहों के चलते हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तो कभी हमारे कर्मों के चलते हम परेशानियां झेलते हैं। लेकिन इस सभी झंझटों से निकलने का एक मात्र आसान उपाय है। जिसे कलयुग के जीवित देवता के तौर पर जाना जाता है।

hanuman ji 1 हनुमान जयंती पर करें ये काम तो मिलेगी सफलता

वो एक मात्र हनुमान जी महाराज है। मर्यादापुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त वानरराज हनुमान भगवान शंकर के 11 वें रूद्रावतार हैं। इनका जन्म माता अंजना को मिले प्रसाद से हुआ था। हनुमान जी की बचपन से ही भगवान श्री राम में परम श्रद्धा थी। आज भी मनुष्य जब किसी परेशानी में पड़ता है। तो वह सीधा हनुमान जी की शरण में जाता है। आने वाले शनिवार को हनुमान जयंती है।

hanuman ji 2 हनुमान जयंती पर करें ये काम तो मिलेगी सफलता

वैसे तो एक बार कार्तिक माह में हनुमान जयंती पड़ती है। लेकिन इसे चैत माह की पूर्णिमा तिथि को भी मनाते हैं। अगर आप जीवन में सफलता और मुसीबतों से छुटकारा पाना चाहते हैं। तो ये उपाय कर सकते हैं, जिससे आपको अपार सफलता मिलेगी।

1- हनुमान जी को मंगलवार को चना और गुड़ चढाने से दरिद्रता मिटती है।

2-इस दिन किसी असहाय और कुष्ट रोगी को भोजन कराने से आपके बिगडे काम बनते हैं।

3-हनुमान जी को सिंदूर चढाने से आपके जीवन में कष्ट दूर होते हैं।

4-पति-पत्नी के बीच प्यार और आपसी सहयोग बना रहे इसके लिए चमेली का तेल चढ़ाना चाहिए।

5-हनुमान जी लाल रंग के कपड़े का लंगोट या झंड़ा चढ़ाने से आर्थिक समृद्ध होने के साथ रोगों से मुक्ति मिलती है।

6-प्रत्येक दिन हनुमान चालिसा के पाठ से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।

7-इस दिन गरीबों और असहाय लोगों की मदद से राहु के कष्ट हनुमान जी की कृपा से कट जाते हैं।

8-बिमार और कोढ़ी व्यक्ति को लाल मंसूर की सवा किलो दाल देने से केतु के कष्ट हनुमान जी काट देते हैं।

9-शनि की साढ़ेसाती हो या ढैया हनुमान जी की आराधना करने वाले को कोई कष्ट नहीं होता है।

10-इस दिन सच्चे मन से हनुमान जी की आराधना और सेवा से पुण्य का लाभ मिलता है।

Related posts

भविष्यवाणी: जसप्रीत बुमराह भारत के महान तेज गेंदबाज बनेंगे: अनिल कुंबले

Rani Naqvi

पीएम मोदी का बंगाल-असम दौरा आज, देशवासियों को देंगे कई सौगात

Aman Sharma

जबलपुर के पास भीषण सड़क हादसे में 15 की मौत

Anuradha Singh