Breaking News featured दुनिया

दलाई लामा मुलाकात नहीं करेंगे मैक्रों, कहा चीन से नहीं चाहता तनाव

17 13 दलाई लामा मुलाकात नहीं करेंगे मैक्रों, कहा चीन से नहीं चाहता तनाव

वॉशिंगटन। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मुलाकात करने से इनकार कर दिया है। दलाई लाला और मैक्रो की मुलाकात 26 अप्रैल यानी की आज होनी थी। मैक्रों का कहना है कि चीन के साथ इस मसले पर विचार करने के बाद ही दलाई लामा से मिलने का प्रोग्राम बन सकता है क्योंकि बिना चीन की अनुमति के लामा से मुलाकात करने से तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो सकती है। बता दें कि मैक्रों अमेरिका के तीन दिवासीय दौरे पर वॉशिंगटन आए हुए हैं।  17 13 दलाई लामा मुलाकात नहीं करेंगे मैक्रों, कहा चीन से नहीं चाहता तनाव

इस दौरान छात्रों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जब वे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे तो उन्होंने लामा से पेरिस में मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि अब मैं फ्रांस का राष्ट्रपति हूं अगर अब मैं उनसे मिलता हूं तो चीन के साथ निश्चित ही तनाव की स्थिति पैदा हो जाएगी। फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि केवल चीन को एक संकेत भेजने भर के लिए बिना किसी पूर्व शर्त के ऐसा करने से रिश्तों पर बुरा और प्रतिकूल असर पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि फ्रांस 2015 के ईरान परमाणु समझौते से भी नहीं हटेगा।

अमेरिकी संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए मैक्रों ने कहा कि ईरान की परमाणु गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए, एक ढ़ाचा जेसीपीओए (जॉइंट कॉम्प्रिहेन्सिव प्लान ऑफ एक्शन) मौजूद है। हमने अमेरिका के पहल पर हस्ताक्षर किए थे। अमेरिका और फ्रांस दोनों ने इस पर हस्ताक्षर किए इसलिए हम ये नहीं कह सकते कि इससे यू हीं पीछा छुड़ा लिया जाए। मैक्रों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इससे संबंधित अपनी जिम्मेदारियों पर गौर करना होगा।

Related posts

भारत में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का दो दिवसीय दौरा खत्म, जाने भारत को इससे क्या मिला

Rani Naqvi

राम रहीम की कंपनी के CEO सीपी अरोड़ा को SIT ने किया गिरफ्तार

Rani Naqvi

रोहित महिला के साथ पी रहा था शराब, वीडियो कॉल पर यह देख अपूर्वा हो गई आपे से बाहर

bharatkhabar