Breaking News दुनिया

विश्व हमारे हाइड्रोजन बम गिराने की धमकी को हल्के में न ले: उत्तर कोरिया

north korea, ballistic, missile, flie, japan, United Nations
प्योंगयांग। उत्तर कोरिया की मिसाइल प्रणाली को लेकर अमेरिका और उत्तर कोरिया में जारी जुबानी जंग बढ़ती ही जा रही है। दोनों देश एक दूसरे को आंख दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। उत्तर कोरिया के एक सीनियर अधिकारी ने पूरी दुनिया को धमकाते हुए कहा कि कोई भी देश हमारे हाइड्रोजन बम गिराने की धमकी को हलके में न ले। अधिकारी री यांग पिल ने कहा कि उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री की धमकी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उत्तर कोरिया जो कहता है उस पर अमल करता है। बता दें कि पिछले महीने हुई संयुक्त राष्ट्र की बैठक में उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री यांग हो ने कहा था कि हम प्रशांत महासागर में एक शक्तिशाली हाइड्रोजन बम का परीक्षण करेंगे।

north korea, ballistic, missile, flie, japan, United Nations

विदेश मंत्री ने ये धमकी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस धमकी के बाद दी थी, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि वे उत्तर कोरिया को पूरी तरह से तबाह कर देंगे। यांग ने कहा कि हमारे विदेश मंत्री किम-जोंग की योजना से पूरी तरह वाकिफ है, इसलिए उत्तर कोरिया की धमकी को किसी भी देश को हल्के में नहीं लेना चाहिए। इसे हल्के में लेना किसी भी देश के लिए बहुत नुकसानदेह हो सकता है।

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने कहा था कि अगर अमेरिका के राष्ट्रपति उकसावे की कार्रवाई करते है तो हम अमेरिका के गुआम द्वीप पर मिसाइलों की बौछार कर देंगे। डीपीआरके इंस्टीट्यूट फॉर अमेरिकन स्टडीज में रिसर्चर किम वांग हक ने एक लेख में कहा था कि हम पहले ही कई बार चेतावनी दे चुंके हैं कि हम अपनी सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे।

Related posts

ऑफिस का समय खत्म होने के बाद बॉस करेगा फोन, माना जाएगा Illegal

Rahul

राज्य स्थापना सप्ताह: यूकेडी बोली, करदाताओं का पैसा कलाकारों में बांटकर जनता को कर रहे बर्बाद

Trinath Mishra

अमेरिका के शॉपिंग मॉल में गोलीबारी से 4 लोगों की मौत, हमलावर फरार

shipra saxena