धर्म

बुधवार के दिन कटवाएं बाल, गर में होगी धन वर्षा

hair cut 1 बुधवार के दिन कटवाएं बाल, गर में होगी धन वर्षा

अक्सर लोग हफ्ते में किस  दिन बाल और नाखून काटें, इस बात को लेकर संदेह में रहते हैं और लोग रविवार को छुट्टी होने की वजह से ही इसके लिए सबसे बेहतर दिन मानते हैं। लेकिन शायद आप ये नहीं जानते हैं कि हफ्ते में सिर्फ एक ही दिन ऐसा है जब आप बिना किसी प्रकोप के डर के बाल कटवा सकते हैं।

 

hair cut 1 बुधवार के दिन कटवाएं बाल, गर में होगी धन वर्षा
प्रतिकात्मक तस्वीर

 

महाभारत के अनुशासन पर्व में बताया गया है कि रविवार दिन सूर्य का दिन है। इस दिन बाल कटवाने से धन, बुद्धि और धर्म की हानि होती है। आइए आपको बताते हैं कि हफ्ते के किस दिन आपको अपने बाल और दाढ़ी कटवाना चाहिए।

 

– सोमवार के दिन बाल बिलकुल कटवाना अच्छा नहीं माना जाता है। सोमवार को बाल कटवाने से मानसिक दुर्बलता आती है और संतान के लिए भी अच्छा नहीं होता है।

-मंगलवार के दिन बाल कटवाना अपनी उम्र के लिए नुकसानदायक होता है। इसे असामयिक मृत्यु का कारक माना जाता है।

-बुधवार का दिन नाखून और बाल कटवाने के लिए शुभ होता है। इसे धन धान्य बढ़ता है और खुशहाली बनी रहती है।

-गुरुवार के दिन बाल कटवाने से धन लक्ष्मी का नुकसान और मान-सम्मान की हानि होती है।

-शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह से प्रभावित होता है जो सौन्दर्य का प्रतीक है। इसलिए इस दिन बाल और नाखून कटवाना शुभ होता है। इससे लाभ और यश प्राप्त होता है।

-शनिवार के दिन बाल कटवाना अशुभ होता है यह मृत्यु का कारण माना जाता है।

Related posts

11 नवंबर 2021 का पंचांग : गुरुवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

मुस्लिम समाज लीन हुआ अल्लाह के इबादत में

Srishti vishwakarma

पैदल यात्रियों के लिए मणिमहेश यात्रा का हुआ आगाज, अमरनाथ जैसी पवित्र है यह यात्रा

Trinath Mishra