शख्सियत featured मनोरंजन

टी.वी.रामायण की सीता अब दिखती है कुछ ऐसी..

05 18 टी.वी.रामायण की सीता अब दिखती है कुछ ऐसी..

नई दिल्ली। आप सभी ने अपने बचपन में टी.वी. पर प्रसारित रामायण को जरुर देखा होगा और रामायण में जिन्होनें अपना अपना किरदार निभाया था उनसे भी आप काफी प्रभावित हुए होंगे । आज हम आपको उनही किरदारों में से एक के बारें में बताने जा रहे है जिन्होंने रामायण में मुख्य भूमिका अदा की थी और मुख्य भूमिका थी सीता की जिनका असली नाम दीपिका चिखलिया था जिनकों घरों में पूजा जाने लगा था।

सीता का निभाया था किरदार

05 18 टी.वी.रामायण की सीता अब दिखती है कुछ ऐसी..

उस समय में रामायण हर घर में प्रसारित होता था और हर कोई टीवी पर प्रसारित रामायण के किरदार को असली मानने लगे थे। दीपिका चिखलिया ने रामायण में सीता का रोल अदा करके ही अपनी कामयाही की दास्ती लिखीं। बता दे कि रामानंद सागर की रामायण में अभिनय के समय दीपिका चिखलिया की उम्र महज 16 साल थी। कम उम्र में इतनी लोकप्रियता हासिल करने के बावजूद दीपिका का एक्‍टिंग कैरियर ज्‍यादा नहीं चला। लेकिन, राम के अपने किरदार के लिए अरुण गोविल और सीता के किरदार के लिए दीपिका आज भी याद की जाती हैं!

एंटरटेमेंट की दुनिया से बना ली दूरी

गुजरात के बिज़नेसमैन हेमंत टोपीवाला के साथ शादी करने के बाद दीपिका चिखलिया ने एंटरटेमेंट की दुनिया से दूरी बना ली और अपने पति के कॉस्मेटिक्स के कारोबार में उनकी मदद करती हैं। दीपिका इसी कंपनी की रिसर्च और मार्केटिंग टीम को हेड करती हैं। यह कंपनी श्रंगार बिंदी और टिप्स एंड टोज नेलपॉलिश बनाती है। दो बेटियों की मां दीपिका रामायण के बाद टीपू सुल्तान और विक्रम और बैताल जैसे शो में भी नज़र आई थीं।

राजनेता के रुप में पहचान

कुछ दिन पहले वो रीयल लाइफ कपल की ज़िन्दगी में आने वाले उतार-चढ़ाव पर बेस्ड गुजराती टीवी शो ‘छुट्टा छेड़ा’ के दूसरे सीज़न को भी होस्ट करती नज़र आई थीं। और इसी के साथ दीपिका ने राजनीति में भी कदम रखा था। बता दे कि दीपिका ने 1991 में वड़ोदरा से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था और विजयी भी रहीं इसी के साथ वो एक राजनीतिज्ञ भी कहलाई गई।

Related posts

अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था जम्मू से रवाना

Pradeep sharma

लखनऊ: तीसरे चरण की तैयारी, फील्ड पर उतरे DSP और थाना प्रभारी, पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

Saurabh

“यूपी का बिग बॉस कौन 2020” के प्रस्तुतकर्ताओं को आया एंडेमोल इंडिया से दूसरा लीगल नोटिस कहा नही कर सकते कार्यक्रम का आयोजन

Pritu Raj