featured बिज़नेस

नोटबंदी का सोने पर दिख सकता है इस साल भी असर

gold 2 नोटबंदी का सोने पर दिख सकता है इस साल भी असर

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से अगर बाजार में किसी चीज में सबसे ज्यादा कमी दर्ज की गई है तो वो है सोना यानि कि गोल्ड। दरअसल 8 नवंबर को देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोटो को बैन कर दिया था जिससे कि ज्वैलरी शॉप पर लोगों की भीड़ उमर पड़ी जिसे देखते हुए सरकार ने एक नया नियम लागू कर दिया। जिसके अनुसार अगर कोई भी 2 लाख से ज्यादा का गोल्ड खरीदता है तो उसे पैन कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा साथ ही पैसा का ब्यौरा भी देना होगा।

gold 2 नोटबंदी का सोने पर दिख सकता है इस साल भी असर

हाल ही में जारी हुई वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक भापत में सो की मांग साल 2016 में पिछले कई सालों की तुलना में सबसे नीचे रही जिसमें 2017 में भी कोई उछाल आने की उम्मीद नहीं है। अपनी इस रिपोर्ट में डब्लूजीसी ने केंद्र सरकार द्वारा व्यापार घाटा कम करने के लिए सोना का आयात कम करने और कालाधन छिपाने में इसका इस्तेमाल रोकने के लिए सोने के कारोबार को पारदर्शी बनाने से जुड़े कदम को जिम्मेदार बताया है। इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2017 में भारत में सोने की मांग 650 टन से 750 टन के बीच रहने का अनुमान लगाया है।

 

Related posts

क्या भारत को कोरोना मिल गई राहत?

Rozy Ali

लखनऊ: दम तोड़ रही कोरोना की दूसरी लहर, यूपी में बचे सिर्फ इतने मरीज

Shailendra Singh

मणिशंकर अय्यर के बिगड़े बोल, पीएम मोदी को बताया नीच और असभ्य इंसान

Breaking News