Uncategorized

Iphone 12 pro Max के डिवाइस लेकर भागा डिलिवरी ब्वॉय, उन्हें बेचकर खरीदी ये मंहगी चीज

apple pro max 12 Iphone 12 pro Max के डिवाइस लेकर भागा डिलिवरी ब्वॉय, उन्हें बेचकर खरीदी ये मंहगी चीज

एप्पल के फोन लेने की इच्छा सभी की होती है और सभी चाहते हैं कि उनके पास आई फोन हो. आई फोन के लिए लोगों की दिवानगी के किस्से भी आपने खूब सुने होंगे. लेकिन आज जो किस्सा हम आपको दिखाने जा रहे हैं वो आई फोन को पाने की चाह से उलट है.

यह अजीबोगरीब हैरान कर देने वाला किस्सा चीन का है. टैंग नाम का व्यक्ति एक डिलीवरी कंपनी में काम करता था. टैंग को Apple iPhone 12 Pro Max की 14 यूनिट्स को एक एप्पल स्टोर से लेकर दूसरे एप्पल स्टोर पर डिलीवर करने का काम मिला. टैंग बताए गए वक्त पर एप्पल स्टोर पहुंच गया और 14 आईफोन 12 प्रो मैक्स फोन्स को रिसीव करके दूसरे स्टोर के लिए निकल गया. लेकिन इसी बीच रास्ते में टैंग का ईमान डगमगा गया और वो iPhone 12 Pro Max को दूसरे स्टोर पर डिलीवर करने की बजाय चुरा ले गया.

जानकारी के मुताबिक, उन 14 आईफोंस की कीमत 1,80,000 चाइनीज़ युआन यानि 20 लाख 29 हजार रुपये के करीब थी। Apple iPhone 12 Pro Max की यूनिट्स को एप्पल स्टोर पर डिलीवर करने की जगह टैंग ने उस ऑर्डर को कैंसिल कर दिया जिसके बदले में उसे 10 युआन यानि महज़ 113 रुपये के करीब जुर्माना भरना पड़ा. फिर उसने Apple डिवाइस को बेचकर अपने लिए एक BMW कार किराए पर ली और बहुत सारे कपड़े व अन्य जरूरी चीजें भी खरीदीं.

मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो टैंग की तलाश शुरू हुई और कुछ दिनों बाद चीन की पुलिस ने उसे किसी अन्य इलाके से धर दबोचा. पुलिस ने टैंग के पास से 10 iPhone 12 Pro Max बरामद किए. कुल 14 Apple iPhone में से उसने 1 डिवाइस खुद इस्तेमाल करने के लिए रखा था. जबकि अन्य तीन iPhone 12 Pro Max को उसने बेच दिया था. हालांकि पुलिस ने बाद में टैंग द्वारा बेचे गए 4 iPhone भी बरामद कर लिए.

Related posts

योगेश्वर का रजत पदक स्वर्ण में नहीं बदलेगा

bharatkhabar

दिल्ली में दर्दनाक हादसा, तीन मंजिला इमारत में आग लगने से एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत

Rani Naqvi

कालेधन के खिलाफ मोदी की पहल का अशोक गहलोत किया स्वागत

Anuradha Singh