Breaking News featured राज्य

दिल्ली: भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लेकर गए गाड़ी तो देना होगा टैक्स

traffic 00000 दिल्ली: भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लेकर गए गाड़ी तो देना होगा टैक्स

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को अब भीड़-भाड़ वाली जगह में जल्दी पहुंचने के लिए गाड़ी फंसाना भारी पड़ने वाला है। दिल्ली सरकार प्रदेश में ऐसा नियम लागू करने जा रही है, जिसके तहत भीड़भाड़ वाले इलाकों में गाड़ी ले जाने वालों को टैक्स पे करना होगा, जिसका नाम कन्जैशन टैक्स रखा गया है। दरअसल एक प्रकार का टोल टैक्स सरकार फिर से दिल्ली वालों के ऊपर लगाने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक फैसला नहीं हो पाया है। बता दें कि ये नियम सर्वप्रथम दिल्ली की 21 सबसे व्यस्त सड़कों पर लागू होगा। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के राज्यपाल अनिल बैजल, तीनों नगर निगमों और केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने इन 21 जगहों की पहचान भी कर ली है। traffic 00000 दिल्ली: भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लेकर गए गाड़ी तो देना होगा टैक्स

दिल्ली में बढ़ते ट्रैफिक और प्रदूषण की वजह से ये फैसला लिया जा रहा है। ये नियम कब लागू होगा और इस पर कितना टैक्स लगेगा अभी इस पर कोई भी फैसला नहीं हुआ है। वहीं इस फैसले के बारे में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का कहना है कि वो इस फैसले का समर्थन करते हैं। इस तरह के फैसले दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में लागू होने चाहिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक उपराज्यपाल ने इस नियम को लागू करने से पहले कई तरह के निर्दश जारी किए हैं। इसके सेठ ही दिल्ली के एलजी ने परिवहन प्रणाली लिमिटेड को अध्ययन करने को कहा है। जिन जगहों का नाम इस लिस्ट में आ सकता है उनमें आईटीओ, कश्मीरी गेट, अंधेरिया मोड़, अरबिंदो चौक, मथुरा रोड, महरौली जैसी कई भीड़भाड़ वाली सड़कें शामिल हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण की समस्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। इसको रोकने के लिए कई तरह के प्रयास भी किए जा रहें हैं। दिल्ली सरकार इसको लेकर कई बार राज्य में ऑड-ईवन भी लागू कर चुकी हैं। वहीं प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट-हाईकोर्ट-एनजीटी हर कोई सरकारों को लताड़ भी लगा चुका है। आपको बता दें कि कन्जेशन टैक्स के इस आइडिये पर पहले भी विचार किया जा चुका है, हालांकि हर बार कमजोर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की वजह से ये टलता रहा है। इस बार ये आइडिया कामयाब होता है तो लोगों को भी थोड़ी राहत मिलेगी।

Related posts

ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने ट्रंप के इशारे पर दो महिलाओं को पैसे देने की बात कबूली

rituraj

लखनऊः उड़ता पंजाब की तर्ज पर युवाओं को परोसा जा रहा जहर

Shailendra Singh

Video: एमपी गजब है, RTO अफसर के घर मिला खजाना, जानकर आपके उड़ जाएंगे होश

Nitin Gupta