featured दुनिया

ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने ट्रंप के इशारे पर दो महिलाओं को पैसे देने की बात कबूली

ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने ट्रंप के इशारे पर दो महिलाओं को पैसे देने की बात कबूली

नई दिल्ली:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन को आठ आपराधिक मामलों में दोषी ठहराया गया है। कोहेन ने यह स्वीकार किया है कि ट्रंप ने 2016 में राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान उन्हें दो महिलाओं को पैसे देने का इंतज़ाम करने का निर्देश दिया था ताकि वो उन्हें सार्वजनिक रूप से ट्रंप के साथ अपने रिश्तों को लेकर चुप्पी साधे रहें।

 

ट्रंप ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने ट्रंप के इशारे पर दो महिलाओं को पैसे देने की बात कबूली

 

ये भी पढें:

केरल बाढ़ पीड़ितो के मसीहा बने सुशांत सिंह राजपूत , डोनेट किए 1 करोड़ रुपए
जर्मनी के हैम्बर्ग में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

 

समाचार पत्र ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक, कोहेन ने चुनाव अभियान के पैसे से जुड़े कानूनों का उल्लंघन कर गलत तरीके से भुगतान करने की बात स्वीकार की है और इसके पीछे ट्रंप का हाथ होने की बात कही है।

 

उन्होंने मंगलवार को मैनहट्टन में अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के एक जज को बताया कि महिलाओं को भुगतान “फेडरल ऑफिस के लिए उम्मीदवार के निर्देश पर आपसी तालमेल के साथ किया गया था।” कोहेन ने कहा, “मैं इस काम में शामिल हुआ जो कि 2016 में मुख्य रूप से राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के मकसद से मैनहट्टन में हुआ।”

 

आपको बता दें कि ट्रंप के साथ विवादों में घिरीं एडल्ट वर्ल्ड की स्टार स्टॉर्मी डेनियल को असल ज़िंदगी में स्टेफनी क्लिफोर्ड के नाम से जाना जाता है। ट्रंप के वकील कोहेन पर डेनियल को पैसे देने के आरोप थे जो उन्होंने स्वीकार लिए हैं। ये रकम 2016 के अमेरिकी चुनावी कैंपेन के दौरान स्टॉर्मी डेनियल को दी गई थी। ये रकम उन्हें इसलिए दी गई थी क्योंकि अगर वो तब के रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप के खिलाफ मुंह खोलती तो चुनावों में उन्हें नुकसान हो सकता था। पिछले साल स्टेफनी ने इस रकम को लौटाने की बात कही थी।

 

ये भी पढें:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर का पार्टी से निलंबन किया रद्द
केरल बाढ़:केंद्र सरकार ने विदेशी सहायता लेने से किया इनकार,UAE ने की थी 700 करोड़ देने की पेशकश

 

By: Ritu Raj

Related posts

इस अभिनेता ने आने वाली ब्लाॅकबस्टर फिल्म का शेड्यूल किया पूरा, जानें कैसे किया उत्तराखंड सरकार का धन्यावाद

Trinath Mishra

सीएम रावत ने दी प्रदेश वासियों को विशेषतौर पर राज्य के मुस्लिम नागरिकों को पवित्र माह रमजान की बधाई

Rani Naqvi

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत का 63 साल की उम्र में हुआ निधन

rituraj