featured देश

दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकियों की तस्वीर की जारी, जिनके राजधानी में घुसने की खबर

aatanki दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकियों की तस्वीर की जारी, जिनके राजधानी में घुसने की खबर

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकियों की तस्वीर जारी की है, जिनके राजधानी में घुसने की खबर है। पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में इन दोनों बारे में किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर पहाड़गंज पुलिस को सूचित करने की अपील की है। इस तस्वीर में दो व्यक्ति एक मील के पत्थर पर टेक लेकर खड़े हैं जिसपर उर्दू में लिखा है दिल्ली 360 किलोमीटर और फिरोजपुर 9 किलोमीटर। पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में दो नंबर भी जारी किए हैं-011-23520787 या 011-2352474, जिस पर इनके बारे में सूचना दी जा सकती है।

aatanki दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकियों की तस्वीर की जारी, जिनके राजधानी में घुसने की खबर

 

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले खुफिया विभाग के एक पत्र के बाद पंजाब पुलिस ने भी हाई अलर्ट जारी किया था जिसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 7 सदस्यों के पंजाब के फिरोजपुर में देखे जाने की बात कही गई थी और यह भी कहा गया था कि ये पंजाब के रास्ते दिल्ली में घुसने की फिराक में है. पंजाब पुलिस के इस अलर्ट के बाद सीमावर्ती इलाकों में सघन तलाशी अभियान भी चला, लेकिन इनका कोई सुराग नहीं मिला.

बता दें कि खुफिया विभाग ने अपने अलर्ट में यह भी कहा था जम्मू-कश्मीर में सक्रिय खूंखार आतंकी जाकिर मूसा अपने साथियों के साथ अमृतसर में देखा गया था। जो दिल्ली की तरफ बढ़ रहा है। अलर्ट के बाद अहम जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय और रक्षा मंत्रालय शामिल हैं।

Related posts

होली पर कोरोना से बचना हो तो पार्टी में शामिल करें ये चीजें, बढ़ जाएगी ‘इम्युनिटी’

Aditya Mishra

पुलिस की हिरासत में बाबा फलाहारी, बीमार बनकर अस्पताल में था भर्ती

Rani Naqvi

कई किलो सोना पहनने वाले गोल्डन बाबा की मौत के बाद क्या होगा उनके सोने का?

Mamta Gautam