featured देश

दिल्ली विधानसभा से लाल किले तक मिली 100 साल पुरानी ‘खुफिया सुरंग’, जल्द खुल सकती है आम लोगों के लिए

download 3 दिल्ली विधानसभा से लाल किले तक मिली 100 साल पुरानी 'खुफिया सुरंग', जल्द खुल सकती है आम लोगों के लिए

दिल्ली विधानसभा से लाल किले तक जाने वाली ‘खुफिया सुरंग’ की खबर सुन कर लोगों चौक गए हैं। आपको बता दें 2 सितंबर को दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने न्यूज़ एजेंसी एनआईसी बात करते हुए बताया कि दिल्ली विधानसभा में एक खुफिया सुरंग जैसा मिला है जो विधानसभा को लाल किले से जोड़ता है हालांकि अभी तक सुरंग के इतिहास कि कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। 

अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका इस्तेमाल ब्रिटिश काल में अंग्रेजों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को स्थानांतरित करते समय लोगों के प्रतिरोध से बचाने के लिए किया जाता है। 

दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने आगे कहा कि आजादी के 75वें वर्ष की वर्षगांठ पर 26 जनवरी या 15 अगस्त तक इसे एक स्वरूप देकर आम जनता के लिए खोलने की तैयारी करनी चाहिए।

आपको बता दे आजादी के बाद 17 मार्च 1952 को दिल्ली विधानसभा का गठन किया गया था। दिल्ली विधानसभा की इस बिल्डिंग को ई मोंटेग थॉमस ने साल 1912 में डिजाइन किया था। अनुमान के मुताबिक यह खुफिया सुरंग उसी वक्त बनाया गया था। इस हिसाब से यह सुरंग लगभग 100 साल पुरानी है। 

 

Related posts

संबित पात्रा के बयान पर ओवैसी का करारा जवाब, कहा संबित पात्रा अभी बच्चा है,

Ankit Tripathi

एमपी उपचुनाव: हार के बावजूद बीजेपी का वोट शेयर 13 फीसदी बढ़ा

Vijay Shrer

18 अक्टूबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, राहुकाल का समय

Nitin Gupta