featured देश

Delhi-NCR AQI: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता खराब, GRAP-III लागू

polluted

Delhi-NCR AQI: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण तत्काल प्रभाव से GRAP-III को लागू कर दिया गया है। ग्रैप-III लागू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में सभी गैर जरूरी निर्माण और तोड़फोड़ कार्यों पर रोक रहेगी। ये प्रतिबंध 30 जनवरी तक लगाया गया है।

ये भी पढ़ें :-

Maharashtra: मिलिंद देवड़ा शिंदे गुट की शिवसेना में हुए शामिल, CM एकनाथ ने दिलाई सदस्यता

GRAP-III के साथ दिल्ली – एनसीआर में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों पर भी प्रतिबंंध लागू रहेगा। बता दें दिल्ली के 25 इलाकों में बीती शाम को एक्यूआई गंभीर श्रेणी में रहा और यह स्थिति सुबह भी कायम रही। इसमें नेहरू नगर में 463, द्वारका सेक्टर-8 में 454, पंजाबी बाग में 446, आनंद विहार में 445, आरके पुरम में 439 व ओखला फेज 2 में 438 एक्यूआई दर्ज किया गया।

वहीं, सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक एनसीआर के शहरों में गाजियाबाद में एक्यूआई 314 रहा। इसके अलावा नोएडा में 362, ग्रेटर नोएडा में 338, गुरुग्राम में 335 व फरीदाबाद में 330 एक्यूआई दर्ज किया गया।

Related posts

संस्कृति मंत्रालय साफ करें कि ताजमहल मकबरा है या शिव मंदिर: सूचना आयोग

Rani Naqvi

इस नए ऐप से व्हाट्सएप यूजर जान पाएंगे कि मैसेज फॉरवर्ड किया गया है या नहीं

Rani Naqvi

रायपुर पालिका चुनाव: कांग्रेस की बढ़त, बीजेपी ने दी कड़ी टक्कर

Trinath Mishra