featured देश

इस नए ऐप से व्हाट्सएप यूजर जान पाएंगे कि मैसेज फॉरवर्ड किया गया है या नहीं

19 31 इस नए ऐप से व्हाट्सएप यूजर जान पाएंगे कि मैसेज फॉरवर्ड किया गया है या नहीं

नई दिल्ली। WhatsApp ने एक नया फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है जिससे यूज़र को यह पता चल जाएगा कि उसको मिला हुआ मैसेज फॉरवर्ड किया गया है या नहीं। इस फीचर की झलक हमें पहले ही WhatsApp एंड्रॉयड बीटा ऐप पर मिली थी। व्हाट्सऐप के इस फीचर में मुख्य तौर पर सभी फॉरवर्ड किए हुए मैसेज में ‘Forwarded’ का लेबल लगा हुआ आएगा। इससे कोई भी यूज़र यह जान जाएगा कि उस मैसेज को सेंडर द्वारा ही लिखा गया है, या किसी और यूज़र के भेजे मैसेज को आगे बढ़ा दिया गया है।

 

19 31 इस नए ऐप से व्हाट्सएप यूजर जान पाएंगे कि मैसेज फॉरवर्ड किया गया है या नहीं

 

नए WhatsApp फीचर को दुनिया भर में एंड्रॉयड और आईओएस यूज़र के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी इस फीचर के ज़रिए स्पैम मैसेज पर नियंत्रण करना चाह रही है जिसे भेजने के लिए उसके प्लेटफॉर्म का धरल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। बता दें कि दुनिया भर में व्हाट्सऐप के मासिक 1.5 बिलियन यूज़र हैं और भारत में करीब 20 करोड़ लोग इस प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं।

बता दें कि नए फीचर को पेश करते हुए व्हाट्सऐप ने कहा, “आज से WhatsApp आपको बताएगा कि कौन सा मैसेज फॉरवर्ड किया गया है।” बीते हफ्ते ही व्हाट्सऐप पर ‘Suspicious Link Detection’ फीचर की झलक मिली थी। इसे मैसेज में असुरक्षित लिंक की मौज़ूदगी को हाइलाइट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ऐप पर गलत मैसेज के प्रचार-प्रसार रोकने के लिए ‘Send Messages’ पर्मिशन फीचर भी लाया गया है। इसकी मदद से ग्रुप एडमिन सभी ग्रुप सदस्यों को मैसेज भेजने पर रोक लगा सकते हैं।

इस तरह से पाएं WhatsApp ‘Forwarded’ फीचर

गौर करने वाली बात है कि ‘फॉर्वडेड’ लेबल देखने के लिए आपके पास WhatsApp का लेटेस्ट वर्ज़न होना चाहिए। यह लेबल मैसेज के ठीक ऊपर नज़र आता है, ताकि यूज़र जान सकें कि उन्हें भेजा गया मैसेज फॉरवर्ड है या नया लिखा गया है। इसके अलावा इस लेबल को डिसेबल करने का कोई विकल्प नहीं है। मतलब साफ है, मैसेज भेजने वाले यूज़र अपनी तरफ से इस लेबल को हटा नहीं सकेंगे।

WhatsApp के प्रवक्ता ने Gadgets 360 को जानकारी दी कि इस फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस यूज़र के लिए रोलआउट किया जा रहा है। इसे कुछ दिनों में दुनियाभर के यूज़र के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसमें कोई दोमत नहीं है कि व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म पर फॉरवर्ड किए जा रहे मैसेज की पहचान करने के लिए यह बेहद ही कारगर फीचर है। लेकिन यूज़र अब भी चाहें तो किसी भी मैसेज के टेक्स्ट को कॉपी-पेस्ट करके भेज सकते हैं। यह फ्रेश मैसेज के तौर पर जाएगा और इसमें फॉर्वडेड का लेबल भी नहीं लगा होगा।

Related posts

मर्सिडीज गोलीकांड : पुलिस ने आरोपी शुभम को किया गिरफ्तार

shipra saxena

इंसान तो इंसान जानवरों पर भी कोरोना का कहर, जानवरों को कोरोना से कैसे बचाएगी सरकार?

Mamta Gautam

बाहुबली शहाबुद्दीन को गानों ने किया परेशान, तिहाड़ में कैद है पूर्व सांसद

shipra saxena