featured देश

आईईडी मामला पर NIA और ATS के अधिकारियों ने ली दिल्ली के सीमापुरी इलाके की तलाशी

nia, people arrests, separatist leader, nia case, terror funding, terror

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) शुक्रवार यानी आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में पहुंची जहां गुरुवार को संदिग्ध रूप से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मिला था।

एनआईए के अलावा उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते के अधिकारियों ने भी इस क्षेत्र की तलाशी ली, जहां से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए है। 

गुरुवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को 3 किलो आईईडी बरामद हुआ था। जिसे बाद में बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया। जानकारी के मुताबिक आईईडी ने आरडीएस और अमोनिया नाइट्रेट का मिश्रण मिला हुआ था।

बता दें इससे पहले 14 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गाजीपुर फूल बाजार में विस्फोटक बरामद हुआ था। और इसके बाद कल यानी गुरुवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा सीमापुरी इलाके में छापेमारी के दौरान आईईडी पाया गया।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल शहर की घनी आबादी वाले पुरानी सीमापुरी इलाके में एक घर में छापेमारी की। जहां एक संदिग्ध बैग बरामद है। इस संदिग्ध के मिलते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनएसजी को सतर्क किया और स्थानीय पुलिस की मदद से पूरे इलाके में घेराबंदी की। एक बार एनएसजी की टीम ने दिलशाद गार्डन के एक पार्क में गहरा गड्ढा खोदकर उसमें बम को डिफ्यूज कर दिया।

पुलिस अधिकारी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिस घर में आईईडी भी बरामद हुआ है उसमें करीब 3 से 4 लोग रहते थे। हालांकि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के पहुंचने से पहले सभी संदिग्ध व्यक्ति फरार है।

 

Related posts

‘इस उम्र में भी देखते हैं आप मैट्रिमोनियल साइट?’ ट्विटर पर कुछ यूं ट्रोल हुए थरुर

Shailendra Singh

पीएनबी में एक खरब रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी, शेयर बाजार धड़ाम

Vijay Shrer

अनुकंपा नियुक्ति को लेकर राजस्थान सरकार ने दी बड़ी राहत, नोडल अधिकारी किए गए नियुक्त

Saurabh