featured यूपी

‘इस उम्र में भी देखते हैं आप मैट्रिमोनियल साइट?’ ट्विटर पर कुछ यूं ट्रोल हुए थरुर

'इस उम्र में भी देखते हैं आप मैट्रिमोनियल साइट?' ट्विटर पर कुछ यूं ट्रोल हुए थरुर

लखनऊः ट्विटर पर अपने ट्वीट के चलते अक्सर ट्रोल होने वाले कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरुर एक बार फिर से ट्विटर पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने ट्वीट किया जिसमें कोविड-19 की दोनों डोज लगवा चुके दुल्हन को वैक्सीनेट दूल्हे की तलाश है। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह आने वाले दिनों में आम हो जाएगा?

शशि थरूर ने शायद यह नहीं सोचा होगा कि उनका ये ट्वीट उनके लिए मुसीबत का सबब बन जाएगा। दरअसल थरुर ने जो मैट्रिमोनियल साइट का ट्वीट किया था। वह फर्जी है और एक ऐप के जरिए बनाया गया है। इस ऐप पर आप अपनी मनचाही कोई भी खबर बना सकते हैं। कई बार देखने में ही बिल्कुल असली जैसा ही लगता है। एक बार के लिए तो कोई भी भ्रम में आ जाए। शायद ऐसा ही कुछ थरूर के साथ भी हुआ होगा। थरुर ने लिखा दुल्हन को वैक्सीनेट पति ही चाहिए इसमें कोई शक नहीं कि उसे गिफ्ट में बूस्टर शॉट भी चाहिए होगा क्या या आने वाले दिनों में आम हो जाएगा?

थरुर के इस ट्वीट के होते ही यूजर्स ने मजे लेने शुरू कर दिए। एक यूजर ने पूछा कि आप इस उम्र में भी मैट्रिमोनियल साइट क्यों देखते हैं? तो वहीं कुछ लोगों ने उनकी गलती की ओर इशारा किया और बताया कि वह मैट्रिमोनियल फेक है।

आपको याद होगा करीब 1 हफ्ते पहले भी शशि थरूर वैक्सीन के निर्यात पर मोदी सरकार को घेरने के चलते ट्रोल हुए थे। 16 मई की बात है जब उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार को वैक्सीन को दूसरे देश को देने पर हमला बोला था।

कांग्रेस ने दिल्ली में जगह-जगह पोस्टर लगाया जिनमें लिखा था मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन को विदेश में क्यों भेज दी?

Related posts

राज्यसभा में आप सांसद ने उठाया किसानों का मुद्दा, बॉर्डर पर कटीले तारों को लेकर सरकार पर साधा निशाना

Aman Sharma

भारत कि पहली महिला डॉक्टर को गूगल ने दी श्रद्धांजलि, बनाया डूडल

Breaking News

कोलकाता-चेन्नई के बीच हुआ रोमांचक मैच, चेन्नई ने दी पांच विकेट से मात

lucknow bureua