featured देश

दिल्लीःडिनर के बाद निकले कपल की रोड दुर्घटना में मौत,बाइक की रफ्तार थी तेज

दिल्लीःडिनर के बाद निकले कपल की रोड दुर्घटना में मौत,बाइक की रफ्तार थी तेज

दिल्लीः गोल्फ कोर्स रोड में तेज रफ्तार बुलेट बाइक पर सवार कपल में से रॉयल एनफील्ड के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के साथ बाइक पर सवार उनकी महिला दोस्त की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला गूगल में इंजीनियर थी।आपको बता दें कि बाइक की रफ्तार अधिक थी जिसके कारण  डिवाइडर टकरा गई। बाइक के टकराने के बाद युवती करीब 70 फुट दूर जा गिरी और युवक करीब 100 फुट दूर जा गिरा।

 

दुरधटना दिल्लीःडिनर के बाद निकले कपल की रोड दुर्घटना में मौत,बाइक की रफ्तार थी तेज
दिल्लीःडिनर के बाद निकले कपल की रोड दुर्घटना में मौत,बाइक की रफ्तार थी तेज

 

बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने पिता की चाकू से गोद कर उतारा मौत के घाट

दोनों एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद लॉन्ग ड्राइव पर निकले थे

मालूम हो कि दोनों एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद लॉन्ग ड्राइव पर निकले थे।घटना के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। जिसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के गुरुग्राम पहुंचने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा।आपको बता दें कि घटना में मृतक केरल निवासी केविन मार्टिन रॉयल एनफील्ड बुलेट कंपनी में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव थे। वह दिल्ली में रह रहे थे। उनकी दोस्ती फरीदाबाद निवासी अंविता कांत से थी। दोनों जल्द शादी करने वाले थे। अंविता ने गूगल कंपनी में पिछले माह ही बतौर इंजीनियर करियर नौकरी ज्वाइन की थी।

फेज-5 स्थित एक पीजी में रहती थी। सोमवार को दोनों गुरुग्राम के एक रेस्टोरेंट में डिनर पर गए थे

मृतिका डीएलएफ फेज-5 स्थित एक पीजी में रहती थी। सोमवार को दोनों गुरुग्राम के एक रेस्टोरेंट में डिनर पर गए थे। वहां से दोनों लॉन्ग ड्राइव पर अंविता के घर फरीदाबाद जाने के लिए निकले थे। वे रात लगभग डेढ़ बजे जब गोल्फ कोर्स रोड पहुंचे तो सड़क खाली होने के चलते केविन ने बाइक की रफ्तार तेज कर दी थी।बाइक जेनपेक्ट चौक के पास पहुंची तो सड़क के बीच में लगे यूटर्न डिवाइडर से बाइक टकरा गई।

पुलिस के मुताबिक बाइक की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा से अधिक से ऊपर थी। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि युवक के परिजन मुंबई में रहते हैं। परिजनों को जानकारी दे दी गई है। आगे की कार्रवाई उनके आने पर ही होगी।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

PAK V/s BAN 2nd test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीसरे दिन का मुकाबला बारिश के कारण हुआ रद्द

Neetu Rajbhar

पेट दर्द में दवाओं की जगह यह घरेलू नुस्खे आजमाएं, चंद मिनटों में दूर हो जाएगी समस्या

Saurabh

कांग्रेस की राजनीति से बचीं लेकिन भाजपा में फंस सकतीं हैं सपना चौधरी

bharatkhabar