featured देश

जहरीली हुई दिल्ली की हवा, वायु प्रदूषण के कारण 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान

933300 753021 667962 517306 516894 delhi air pollution जहरीली हुई दिल्ली की हवा, वायु प्रदूषण के कारण 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान

दिल्ली में खतरनाक वायु प्रदूषण के कारण 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान किया गया है।

यह भी पढ़े

इंडोनेशिया में 2 शक्तिशाली भूकंप से मचा हड़कंप, कांपी धरती

 

हर साल दिसंबर-जनवरी के बीच स्कूलों में विंटर वेकेशन होता था, लेकिन इस बार प्रदूषण की वजह से नवंबर में ही छुटि्टयां कर दी गई हैं। दिल्ली के शिक्षा विभाग ने बुधवार (8 नवंबर) को यह आदेश जारी किया। इससे पहले दिल्ली सरकार ने सिर्फ प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का निर्देश दिया था। दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से एयर क्वालिटी बहुत खराब है। बुधवार (8 नवंबर) को दिल्ली में एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 421 दर्ज किया गया। कई इलाकों में AQI 450 से ऊपर रहा।

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक आज सुबह 7 बजे पंजाबी बाग में AQI 460, बवाना में 462, आनंद विहार में 452 और रोहिणी में 451 रिकॉर्ड किया गया। आनंद विहार में 7 नवंबर को रात 10 बजे AQI 999 पहुंच गया था। दिल्ली सरकार 13 नवंबर से ऑड-ईवन लागू करने के फैसले से भी पीछे हट गई है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि ऑड-ईवन सिस्टम कितना कारगर है, सुप्रीम कोर्ट इसकी समीक्षा करेगा। सुप्रीम कोर्ट से आदेश मिलने के बाद ही इसे लागू किया जाएगा।

download 5 जहरीली हुई दिल्ली की हवा, वायु प्रदूषण के कारण 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान

दरअसल, दिल्ली सरकार ने दीपावली के अगले दिन यानी 13 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू करने का ऐलान किया था। इस बीच 7 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऑड-ईवन से प्रदूषण कम नहीं होता। यह सिर्फ एक दिखावा है। दिल्ली सरकार को प्रदूषण रोकने के लिए कोई ठोस उपाय सोचना चाहिए।सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी। जिसमें ट्रांसपोर्ट, रेवेन्यू और दूसरे विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

जाति साधने के लिए कोविंद को भाजपा प्रोजक्ट किया राष्ट्रपति पद: अशोक गहलोत

bharatkhabar

कोरोना की चपेट में आए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, किया क्वारंटीन

Rahul

कोविड काल में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त  मिल रहा है राशन : सीएम योगी

Kalpana Chauhan