September 10, 2024 6:11 pm
Breaking News featured मनोरंजन वायरल वीडियो

‘डांसर अंकल’ के डांस मूव्स की कायल हुई ये विदेशी लड़की, साथ में पोस्ट की वीडियो

deep barar ‘डांसर अंकल’ के डांस मूव्स की कायल हुई ये विदेशी लड़की, साथ में पोस्ट की वीडियो

आजकल सोशल मीडिया ऐसा माध्यम है जो रातों रात किसी को भी स्टार बना देता है। अपनी दो डांस वीडियो से सोशल मीडिया पर स्टार बने ‘डांसर अंकल’ की फैन आम जनता ही नहीं बल्कि राज बॉलीवुड स्टार और राजनेता भी हो गए हैं। गोविंदा के गानों पर अपनी डांस वीडियो से स्टार बने संजीव श्रीवास्तव एमपी के विदिशा के रहने वाले हैं, और भाभा यूनिवर्सिटि के प्रोफेसर हैं।

 

deep barar ‘डांसर अंकल’ के डांस मूव्स की कायल हुई ये विदेशी लड़की, साथ में पोस्ट की वीडियो

 

 

कुछ दिन से सोशल मीडिया पर संजीव के दो डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं पहली वीडियो में वह 1987 में आई गोविंदा की फिल्म ‘खुदगर्ज’ के गाने ‘आपके आ जाने से’ पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी वीडियो में वह ‘चढ़ती जवानी’ पर थिरकते दिख रहे हैं। संजीव क ेडांस मूव्स देखरकर बड़े-बड़े डांसर भी हैरान हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इनी ये दोंनों ही वीडियो किसी सादी फंक्शन के हैं।

 

राजनेता से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक सब हुए बने ‘डांसर अंकल’ के फैन, अर्जुन कपूर बोले, ‘जबरदस्त’

 

अब उसी डांस को अमेरिका की रहने वाली दीप बरार ने कॉपी किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई फेसबुक पेज पर दीप के इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है।

 

अंकल के डांस वीडियो को देख दीप बरार ने उसी पर डांस किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ अंकल डांस कर रहे हैं तो दूसरी तरफ दीप उनको कॉपी करती दिख रही हैं। वो अंकल से भी अच्छा डांस करने की कोशिश करती दिख रही हैं। उन्होंने यह कॉपी वीडियो अपने फेसबुक पर शेयर किया है। दीप बरार ने फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ”मैं इस सुपरस्टार की सबसे बड़ी फैन हूं, इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।”

 

 

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल संजीव श्रीवास्तव की इन वीडियोज की माध्य प्रदेश के मुक्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को साथ बॉलीवुड के कई स्टार्स ने खूब तारीफ की है। अर्जुन कपूर ने उनके डांस वीडियो की तारिफ करते हुए कहा, ”

Related posts

राजस्थान से गिरफ्तार हुआ हनीप्रीत का ड्राइवर प्रदीप

Pradeep sharma

चीन ने पाक के साथ निभाई दोस्ती, कहा मसूद के नाम पर न उठाएं फायदा

shipra saxena