featured देश हेल्थ

कोरोना वायरस: मुंबई में सामने आए 195 नए केस, 1 की मौत

corona virus istock 1002462 1624879530 कोरोना वायरस: मुंबई में सामने आए 195 नए केस, 1 की मौत

मुंबई के कुछ इलाकों से संक्रमण के नए केस लगातार सामने आ रहे हैं। लिहाजा शनिवार को बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने 13 इमारतों को सील कर दिया है।

अधिकारियों को इस बात का खतरा है कि अगर पाबंदियां नहीं लगाई गईं तो फिर कोरोना के केस बढ़ सकते हैं। शनिवार को मुंबई से कोरोना के कुल 195 नए केस सामने आए, जबकि वायरस के संक्रमण से एक शख्स की मौत हुई।

ये भी पढ़े:-

‘बेबो’ अपनी टॉप की वजह से हुई ट्रोल, यूजर्स ने किया ये कमेंट

BMC के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान मुंबई में 350 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस दौरान कोरोना के 37661 टेस्ट किए गए। अब तक मुंबई में 1,21,08,846 सैम्पल के टेस्ट किए जा चुके हैं। यहां फिलहाल रिकवरी रेट 97 फीसदी है। उधर पुणे के ग्रामीण क्षेत्र में 100 नए मामले सामने आए हैं. पुणे शहर में 88 नये मामले आए हैं।

इन जगहों से सामने आए नए मामले
BMC के मुताबिक सबसे ज्यादा 314 एक्टिव केस इन दिनों मुंबई के अंधेरी पश्चिम में हैं। उसके बाद बांद्रा में 214, अंधेरी ईस्ट में 196 और बोरीवली में 191 केस हैं। मुंबई में इस वक्त 20 से ज्यादा बिल्डिंग सील हैं। अधिकारियों के मुताबिक हालात नियंत्रण में हैं। लोगों को इस वक्त कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करने के लिए कहा जा रहा है।

Related posts

हरियाणा में चुनावी ड्यूटी के 75 हजार सुरक्षाकर्मी पहुंचे

Trinath Mishra

बीसीसीआई ने काटजू को बनाया अपना सलाहकार

bharatkhabar

कुंभ पहुंचे राष्ट्रपति, सीएम योगी और राज्यपाल की सराहना की

mahesh yadav