featured Breaking News देश

अमिताभ बच्चन को आमंत्रण: महसूस करें ‘बदबू गुजरात की’

Amitabh अमिताभ बच्चन को आमंत्रण: महसूस करें ‘बदबू गुजरात की’

अहमदाबाद। गुजरात के ऊना दलित उत्पीड़न मामले में अब महानायक अमिताभ बच्चन भी निशाने पर आ गए हैं। ऊना दलित अत्याचार लड़त समिति ने बॉलीवुड स्टार और गुजरात टूरिज्म का प्रमोशन करने वाले अमिताभ बच्चन को पोस्ट कार्ड भेजकर ‘गुजरात की बदबू’ सूंघने के लिए आमंत्रित किया। महानायक अमिताभ बच्चन को दलितों की पिटाई और उनके शोषण के खिलाफ कार्ड भेजकर ये आमंत्रण दिया जाएगा है।

amitabh

बता दें कि अमिताभ बच्चन ‘खूशबू गुजरात की’ और ‘कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में’ के टैगलाइन के साथ गुजरात सरकार के पर्यटन का आधिकारिक रूप से प्रचार करते हैं। समिति के संयोजक जिग्वेश मेवानी ने बताया कि 13 सितंबर को एक विशाल बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें हजारों दलित लोग अमिताभ बच्चन को पोस्टकार्ड लिखेंगे

बता दें कि गुजरात के ऊना में गौ हत्या के शक में कथित गौ रक्षकों ने दलित परिवार को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की थी। जिसके बाद से गुजरात में दलितों का गुस्सा फूट पड़ा और सरकार के खिलाफ दलित समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आएं। साथ ही उन्होंने मरे हुए जानवारों को न हटाने का फैसला किया। जिससे वहां बदबू का सामना करना पड़ रहा है।

Related posts

गुजरात के केवडिया में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री के साथ नर्मदे… नर्मदे…

bharatkhabar

Ram Navami Clash: झारखंड के जमशेदपुर में रामनवमी जुलूस पर हुआ पथराव, पुलिस की गाड़ी पर भी हमला

Rahul

आगरा होटल में भीषण आग, बाल-बाल बचे पर्यटक

bharatkhabar