दुनिया

ब्रेक्जिट पर बवाल जारी, टेरेसा के प्रस्ताव की रूपरेखा को झटका, मंत्री ने दिया इस्तीफा

ब्रेक्जिट पर बवाल जारी, टेरेसा के प्रस्ताव की रूपरेखा को झटका, मंत्री ने दिया इस्तीफा

एजेंसी, नई दिल्ली। ब्रेक्जिट पर टेरेसा के प्रस्ताव की रूपरेखा को झटका, मंत्री ने दिया इस्तीफालंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे अपने ब्रेक्जिट करार को बचाने की आखिरी कोशिश की संसद द्वारा निंदा किए जाने के बाद अपने राजनीतिक करियर के अंत की ओर देख रही हैं.
माना जा रहा है कि टेरेसा अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में हैं. उनका कार्यकाल का बड़ा हिस्सा इसी बात पर केंद्रित रहा है कि यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन के अलग होने के करार पर पूरे देश को एकजुट कैसे किया जाए. लेकिन संसद तीन बार उनके प्रस्तावों को खारिज कर चुकी है. ब्रिटेन के ईयू से बाहर निकलने की मूल समयसीमा 29 मार्च ही थी, लेकिन टेरेसा ने इसके लिए और वक्त मांगा था.
गुरूवार को होने वाले यूरोपीय संसद के चुनावों में टेरेसा की कंजरवेटिव पार्टी को भारी नुकसान के आसार हैं. लीडसम के इस्तीफे को टेरेसा मे के खिलाफ तख्तापलट की ताजा कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. वह ब्रेक्जिट पर प्रधानमंत्री के रुख से सहमत नहीं थीं.

Related posts

पाक सांसद चाहते हैं भारत के साथ हो परोक्ष रुप से बातचीत

shipra saxena

तोशाखाना केस में रिहा होंगे इमरान खान, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने सजा पर लगाई रोक

Rahul

सऊदी सरकार का विरोध करने पर 14 लोगों को दी जाएगी मौत की सजा

Rani Naqvi