featured देश राज्य

आधार पर कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस ने बोला हमला, यह मोदी सरकार के मुंह पर एक तमाचा

Randeep Surjewala आधार पर कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस ने बोला हमला, यह मोदी सरकार के मुंह पर एक तमाचा

नई दिल्ली: आधार की अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले की तारीफ हो रही है। वहीं कांग्रेस ने आधार पर कोर्ट के फैसले के बहाने मोदी सरकार को निशाना बनाया। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कोर्ट का फैसला मोदी सरकार के मुंह पर एक तमाचा है।

Randeep Surjewala आधार पर कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस ने बोला हमला, यह मोदी सरकार के मुंह पर एक तमाचा

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला

सुरजेवाला ने कहा कि कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसले से लोगों की निजता को बरकरार रखा और इसके साथ ही मोदी सरकार की कठोर धारा-57 पर रोक लगी। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अब नागरिकों का जो डाटा इकट्ठा किया गया है उसे नष्ट किया जाए। उल्लेखनीय है कि आज सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर फैसला सुनाते हुए कहा कि आधार का लक्ष्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभ को समाज के वंचित तबके तक पहुंचाना है।

साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि वह न सिर्फ व्यक्तिगत बल्कि समुदाय के दृष्टिकोण से भी लोगों के सम्मान का ख्याल रखती है। साथ कोर्ट ने कहा कि आधार को बैंकों से लिंक करना और मोबाइलों नंबरों के साथ जोड़ना भी जरूरी नहीं होगा।

जिन सेवाओं के साथ आधार को लिंक करना अनिवार्य है….

– पैन कार्ड को आधार नंबर से जोडऩा अनिवार्य है।

– आयकर रिटर्न भरने के लिए आधार ङ्क्षलक करना अनिवार्य है।

– कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने और सरकार से मिलने वाली सब्सिडी लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है।

जिन सेवाओं के साथ आधार को ङ्क्षलक करना अनिवार्य नहीं/नहीं है…..

– बैंक खाते को आधार से जोडऩा अनिवार्य नहीं है।

– टेलीकॉम सेवा प्रदाता मोबाइल नंबर को आधार से ङ्क्षलक करने को नहीं सकते हैं।

– सीबीएसई, नीट, यूजीसी आधार को अनिवार्य नहीं बना सकते हैं।

– स्कूलों में दाखिले के लिए आधार अनिवार्य नहीं है।

– आधार नहीं होने के कारण किसी भी बच्चे को किसी योजना के लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता।

Related posts

भारतीय सेना को मिलेगी मजबूती, 20 हजार करोड़ का रक्षा समझौता मंजूर

Rahul srivastava

फ्रांस की राजधानी पेरिस में 50 सालों का सबसे भयानक दंगा, महंगाई के मुद्दे पर हिंसक प्रदर्शन

Rani Naqvi

UP News: सीएम योगी ने गोरखपुर तारामंडल के नक्षत्र शाला में देखा सूर्यग्रहण

Nitin Gupta