featured दुनिया

भारत को तबाह करने के मनसूबे पाल रहे चीन पर टूटी नई आफत..

chaina

दुनिया को कोरोना में उलझाकर पड़ोसियों पर फतेह करने के सपना देख रहा चीन एक नई मुसीबत में फंस गया है। अभी भारत पर हमला किए हुए दो दिन भी नहीं हुए थे कि, चान में कोरोना की दूसरी लहर ने चीन को मुसीबत में डाल दिया है।
चीन की राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है। संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने के मद्देनजर यहां सैकड़ों घरेलू उड़ानें एवं ट्रेनें रद्द कर दी गईं और 90,000 लोगों की जांच की जा रही है। आधिकारिक मीडिया ने बताया कि पेइचिंग में दो हवाईअड्डों ने 1,255 घरेलू उड़ान रद्द की हैं।

corona 1 1 भारत को तबाह करने के मनसूबे पाल रहे चीन पर टूटी नई आफत..
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बुधवार को बताया कि चीनी मुख्यभूमि पर मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए, जिनमें से 11 लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। एनएचसी ने बताया कि घरेलू स्तर पर संक्रमण के मामले में पेइचिंग में 31, हुबेई में एक और झेजियांग में एक मामला दर्ज किया गया।

https://www.bharatkhabar.com/20-casualties-confirmed-indian-army-soldiers/
आपको बता दें सबसे पहले कोरोना चीन के वुहान शहर से ही निकला था। लेकिन बहुत जल्द चीन ने इस पर जीत हासिल कर ली थी। जिसने सबको हैरान भी कर दिया था कि, जिस देश से कोरोना फैला है वो कोरोना फ्री कैसे हो गया। लेकिन एक बार फिर से चीन में कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं। जिसकी वजह से चीन पुरानी मुसीबत में फंसता हुआ दिख रहा है।

Related posts

Aaj Ka Rashifal: 21 जुलाई को इन राशियों को मिलेंगे जॉब में नवीन अवसर, जानें आज का राशिफल

Rahul

शादी के लिए रणवीर और दीपिका इटली के लिए रवाना, एयरपोर्ट पर था ऐसा नजारा

Rani Naqvi

आज फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 16 पैसे तो डीजल 12 पैसे हुआ सस्ता

mahesh yadav