featured यूपी

सीएम योगी  का ऐलान, गंगा में मिली नवजात का पूरा खर्चा उठायेगी यूपी सरकार

सीएम योगी  का ऐलान, गंगा में मिली नवजात का पूरा खर्चा उठायेगी यूपी सरकार

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम 9 के साथ हुई बैठक के बाद कई बड़े एंव अहम फैसले लिए हैं। सीएम ने कहा है कि गंगा में जो नवजात बच्ची मिली है उसका पूरा खर्चा प्रदेश सरकार वहन करेगी।

सीएम ने कहा कि सभी जिलों में टीका कवर की प्रक्रिया तेज की जाएं और साथ ही सघन टीकाकरण अभियान जारी रहे। गांवों में वैक्सीनेशन की सुविधा सुचारू रुप से जारी रहे, इसके लिए सीएम ने सभी जिलों को सख्त निर्देश दिए हैं।

सोशल मीडिया पर सख्त रुख अपनाते हुए सीएम ने कहा कि दुष्प्रचार करने वालों को बक्शा नहीं जायेगा। सोशल मीडिया पर गलत खबर या फेक न्यूज फैलाने वालों को खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी। वहीं, मानसून के आने पर बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सीएम ने अलर्ट किया है कि बाढ़ की आशंका पर तैयारी रखी जाए।

Related posts

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, गोलीबारी जारी

Rahul

पुरी में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा, श्रद्धालुओं में उत्साह

Rahul

केंद्रीय पर्यटन व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट पहुंचे अल्मोड़ा दौरे पर 2022 में भाजपा सरकार बनने का किया दावा

Neetu Rajbhar