featured देश हेल्थ

कोरोना महामारी: 24 घंटे में देश में सामने आए 10,302 नए मामले, 267 मरीजों ने हारी जिन्दगी

corona कोरोना महामारी: 24 घंटे में देश में सामने आए 10,302 नए मामले, 267 मरीजों ने हारी जिन्दगी

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामरी के 10,302 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,44,99,925 पर पहुंच गई है, जबकि इस अवधि के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,24,868 रह गई है। जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है।

India Corona cases last 24 hours कोरोना महामारी: 24 घंटे में देश में सामने आए 10,302 नए मामले, 267 मरीजों ने हारी जिन्दगी

एक दिन में 267 मरीजों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 267 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,65,349 हो गई है। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,752 मामलों की कमी आई है और यह संक्रमण के कुल मामलों का 0.36 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.29 प्रतिशत है जो पिछले साल मार्च के बाद से सबसे ज्यादा है।

ये भी पढ़ें:- 

प्रियंका गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कृषि कानूनों की वापसी का स्वागत और लखीमपुर पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की

लगातार 43वें दिन 20,000 से कम हैं मामले
आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के रोज आने वाले नए मामले लगातार 43वें दिन 20,000 से कम और लगातार 146वें दिन 50,000 से कम है। दैनिक संक्रमण दर 0.96 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले 47 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.93 फीसदी दर्ज की गई और यह पिछले 57 दिनों से दो प्रतिशत से कम है।

corona virus istock 1002462 1624879530 कोरोना महामारी: 24 घंटे में देश में सामने आए 10,302 नए मामले, 267 मरीजों ने हारी जिन्दगी

इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,39,09,708 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत है। अभी तक देशव्यापी कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 115.79 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई है।

Related posts

अगर आपके जोड़ों में रहता है दर्द, तो अपनाएं ये घरेलू तरीके, मिलेगी राहत

Rahul

आखिरी टेस्ट मैंच में विदाई के दौरान भावुक हुए एलिस्टर कुक

mahesh yadav