featured देश

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी मंजूरी, कोरोना से सही होने के 3 महीने बाद लगेगी वैक्सीन

Covid 19 Vaccine स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी मंजूरी, कोरोना से सही होने के 3 महीने बाद लगेगी वैक्सीन

कोरोना के लिए वैक्सीन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह की नई सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया है। नई सिफारिशों के अनुसार कोविड से रिकवर होने के 3 महीने तक वैक्सीनेशन नहीं कराने की सलाह दी गई है। इसके अलावा स्तनपान करा रही सभी महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लग सकेगी।

लोगों का एंटीजन टेस्ट करने से भी मना किया

दरअसल NEGVAC की तरफ से की गई सिफारिशों में कहा गया था कि कोरोना से ठीक होने के बाद मरीजों को तीन महीने के बाद ही वैक्सीन की डोज दी जाए, जिसे मंजूरी दे दी गई है। कोरोना वैक्सीन की डोज लेने गए लोगों का एंटीजन टेस्ट करने से भी मना किया गया है। ये सिफारिशों मौजूदा वैश्विक साक्ष्यों और अनुभवों के आधार पर की गई है।

‘सही होने के 14 दिन बाद रक्तदान कर सकेंगे’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पहली खुराक के बाद संक्रमित होने पर दूसरी खुराक को क्लिनिकल रिकवरी के बाद 3 महीने के लिए टाल दिया जाएगा। साथ ही कहा गया कि कोई व्यक्ति COVID से पीड़ित होने पर RT-PCR  नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लाने के 14 दिन बाद रक्तदान कर सकता है। और टीकाकरण से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट द्वारा वैक्सीन प्राप्तकर्ताओं की स्क्रीनिंग की कोई आवश्यकता नहीं है।

Related posts

गुजरात में गौहत्या करने पर काटनी पड़ सकती है जेल में जिंदगी

kumari ashu

छत्तीसगढ़ सरकार ने एनएमडीसी को दिया गया दंतेवाड़ा जिले में खनन पट्टे को 20 साल और बढ़ाने का आश्वासन 

Rani Naqvi

CBSE 12th Board Exam 2021: पीएम मोदी का बड़ा फैसला, CBSE की 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द

Shailendra Singh