Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद के आवास पर ताली थाली बजाकर किया जोरदार प्रदर्शन,

e2890a4f f8f4 4ed9 91ac 66d477c40bac कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद के आवास पर ताली थाली बजाकर किया जोरदार प्रदर्शन,

हरदोई से आशीष सिंह की रिपोर्ट

हरदोई। कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन को आज 18वां दिन है। किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। इसके साथ ही किसानों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। लेकिन कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पाया है। इसके साथ ही कृषि कानून को लेकर सरकार का कहना है कि कानून में सिर्फ कुछ बदलाव किया जा सकता है। कानूनों को किसी भी हाल में वापस नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही बता दें कि आज किसान नेता व पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की जयंती है। जिसके चलते इस मौके पर आज हरदोई में कांग्रेस जिला अध्यक्ष की अगुवाई में किसानों की मांगों के समर्थन में हरदोई भाजपा सांसद जयप्रकाश के आवास पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा ताली थाली बजाकर जोरदार प्रदर्शन किया गया।

सांसद स्पष्ट करें कि वह किसानों के साथ हैं या पूंजीपतियों के साथ- 

बता दें कि किसान आंदोलन दिन-प्रतिदिन उग्र होता जा रहा है। हर रोज देश के दूसरे हिस्सों से किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है, तब तक हम यहीं अड़े रहेंगे। हालांकि सरकार ने एक बार फिर किसानों को बात करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन किसानों की तरफ से सरकार को कोई जबाव नहीं दिया गया है। इसके साथ ही कृषि कानून के विरोध में देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन की गूंज सुनाई दे रही है। इन दिनों कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों द्वारा किसानों के समर्थन में आवाज उठाई जा रही है। इसी बीच आज हरदोई में कांग्रेस जिला अध्यक्ष की अगुवाई में किसान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसानों की मांगों के समर्थन में हरदोई भाजपा सांसद जयप्रकाश के आवास पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा ताली थाली बजाकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि माननीय सांसद स्पष्ट करें कि वह किसानों के साथ हैं या पूंजी पतियों के साथ जनता यह जानना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि उनका धान सेंटर पर तौला गया और किस भाव में तौला गया और कितने धान सेंटरों पर जाकर उन्होंने किसानों की पीड़ा को सुना।

Related posts

ऑनलाइन कॉन्टेंट प्रोवाइडर्स पर अब सरकार का नियंत्रण

Samar Khan

पीएम मोदी ने किया कोच्चि-मंगलुरु गैस पाइपलाइन का उद्घाटन

Shagun Kochhar

Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड के नानकमत्ता डेरा के प्रमुख जत्थेदार की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

Rahul