Breaking News featured जम्मू - कश्मीर देश

DDC चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले- यह चुनाव जम्मू कश्मीर की आवाम की जीत और आशा की जीत है

d6c44b02 95fb 4a8b 8ffb 9225c6560358 DDC चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले- यह चुनाव जम्मू कश्मीर की आवाम की जीत और आशा की जीत है

नई दिल्ली। आए दिन देश के किसी न किसी हिस्सें में चुनाव की गूंज सुनाई पड़ती है। ऐसी ही गूंज जम्मू कश्मीर से आ रही है। केन्द्र शासित प्रदेश में डीडीसी का चुनाव 28 नवंबर से शुरू होकर आठ चरणों में पूरा हुआ। अगस्त 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद प्रदेश में यह पहला चुनाव है। चुनाव में कुल 280 सीटों पर मतदान हुआ है। इस चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। पार्टी इस प्रदर्शन का सेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर बांध रही है। इसके साथ ही केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डीडीसी चुनाव के नतीजे गुपकार गठबंधन के मुंह पर तमाचा हैं।

डीडीसी चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी-

बता दें कि जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र की जीत है, जम्मू कश्मीर की आवाम की जीत और आशा की जीत है। इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के भविष्य के सोचा है उस सोच की जीत है। रविशंकर प्रसाद ने कहा, ”जम्मू-कश्मीर में जो डिस्टिक डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आयी है। भाजपा को 74 सीटें मिली हैं, नेशनल कांफ्रेंस को 67 सीट, पीडीपी को 27 और कांग्रेस को 26 सीट मिली है। जो बार-बार गुपकार एलायंस की विक्टरी को बताया जा रहा है, तो पहली बात ये जान लें कि वो एलायंस भाजपा से अकेले नहीं लड़ने की कमजोरी के कारण बना था। उन्होंने कहा, ”जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव में भाजपा को इतने वोट मिले हैं जो एनसीपी, पीडीपी और कांग्रेस इन तीनों का वोट मिला दीजिए तो भाजपा का वोट इनसे ज्यादा है। जम्मू कश्मीर की आवाम की जय। उन्होंने नतीजों से गुपकार के मुंह पर तमाचा मारा है। घाटी में विशेषकर लोगों पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हुआ।

गुपकार गठबंधन की जीत पर महबूबा मुफ्ती ने खुशी जताई-

वहीं डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन की जीत पर महबूबा मुफ्ती ने खुशी जताई है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने अपना जवाब दिया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एबीपी न्यूज से कहा कि जम्मू-कश्मीर में इतिहास लिखा गया है। यहां से दुनिया को संदेश गया, ये लोकतंत्र की जीत है।

Related posts

गंदगी के लिए होना चाहिए नफरत का माहौल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

bharatkhabar

दो हफ्तों में ही सीएम योगी ने लिया हार का बदला, राज्यसभा चुनावों में 59 सीटों में से 28 पर बीजेपी का कब्जा

rituraj

डेविड सिम्लिह यूपीएससी के अध्यक्ष नियुक्त

Rahul srivastava