featured देश राज्य

शनिवार से शुरू होगा कांग्रेस का 84वां महाधिवेशन, पार्टी में तय होगी पांच साल की दिशा

483712 sonia rahul gandhi शनिवार से शुरू होगा कांग्रेस का 84वां महाधिवेशन, पार्टी में तय होगी पांच साल की दिशा

नई दिल्ली। कांग्रेस के शनिवार से शुरू होने जा रहे महाधिवेशन में पार्टी की अगले पांच साल की दशा-दिशा तय होगी। इस दौरान आर्थिक और विदेशी मामलों सहित चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। ये महाधिवेशन दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में होना है। इस अधिवेशन से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में इस विषय पर बैठक हुई थी। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, जनार्दन द्विवेदी और पार्टी के प्रदेश इकाइयों के अध्यक्ष सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया।

483712 sonia rahul gandhi शनिवार से शुरू होगा कांग्रेस का 84वां महाधिवेशन, पार्टी में तय होगी पांच साल की दिशा

बता दें कि बैठक में महाधिवेशन के दौरान पारित किए जाने वाले चार प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया। इनमें राजनीतिक, आर्थिक, विदेशी मामलों तथा कृषि, बेरोजगारी और गरीबी उन्मूलन के प्रस्ताव शामिल हैं। पार्टी हर क्षेत्र पर अपना दृष्टिकोण रखेगी और वर्तमान परिदृश्य से उसकी तुलना करेगी।

वहीं पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि इन चारों प्रस्तावों को चिंतन बैठक में अंतिम रूप दिया गया। उन्होंने कहा कि महाधिवेशन में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के विचार जानने के बाद उनके अनुरूप इनमें संशोधन करने के बाद ही पारित किया जाएगा।

Related posts

Breaking News

केरल: CPM के खिलाफ हल्लाबोल के बीच फिर संघ कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला

Pradeep sharma

“खेत बचाओ यात्रा” शुरू करेंगे राहुल गांधी, कृषि कानूनों का विरोध

Aditya Gupta