Breaking News featured देश राज्य

गोवा में कांग्रेस बनाएगी सरकार, राज्यपाल को लिखा खत

बीजेपी को लगा बड़ा झटका,मध्य प्रदेश नगरपालिका उपचुनाव में कांग्रेस को मिली की बड़ी जीत

नई दिल्ली। गोवा में राजनीति उफान पर है, अबकी बार कांग्रेस ने दांव खोला है सरकार बनाने का दावा किया है, राज्यपाल को खत लिखकर सरकार बनाने का दावा किया है। कांग्रेस ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा को चिट्ठी लिखकर राज्य में सरकार बनाने का दावा किया है. पार्टी ने कहा कि विधायक फ्रांसिस डिसूजा के निधन के बाद से विधानसभा में बीजेपी के 13 विधायक हैं. मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली सरकार के पास बहुमत नहीं है. जो पार्टी अल्पमत में है उसको सरकार में रहने का कोई हक नहीं है. हम चाहते हैं कि मौजूदा सरकार को बर्खास्त किया जाए और सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दिया जाए।

इस बीच गोवा बीजेपी के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने कहा कि पार्टी के सभी विधायकों को मीटिंग में शामिल होने के लिए बुलाया गया। अप्रैल में गोवा में उपचुनाव होना है. पार्टी को उसके लिए भी तैयारी करनी है. हमें कांग्रेस की चिंता नहीं है।

बता दें कि गोवा के पूर्व उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा का हाल ही में निधन हो गया था। 64 साल के डिसूजा कैंसर से जूझ रहे थे। उनका अमेरिका में इलाज हो चुका था. वे गोवा राजीव कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में 1999 में गोवा विधानसभा के लिए चुने गए, और बाद में बीजेपी में शामिल हुए। वे 2002, 2007, 2012 और 2017 में भी विधानसभा के लिए चुने गए थे।

Related posts

पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ खत्म किया रक्षा सहयोग, पाक रक्षा मंत्री ने दी जानकारी

Breaking News

एससी-एसटी संशोधन विधेयक के विरोध में लोगों का विरोध प्रदर्शन, निकाला विशाल जुलूस

mohini kushwaha

अब सुरक्षाबल को कोरोना ने घेरा, CRPF के 31 जवान कोरोना संक्रमित

Rani Naqvi