मनोरंजन featured

राजीव गांधी की बेइज्‍जती को लेकर नवाजुद्दीन के खिलाफ शिकायत दर्ज

राजीव गांधी की बेइज्‍जती को लेकर नवाजुद्दीन के खिलाफ शिकायत दर्ज

नई दिल्ली। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नेटफ्ल‍िक्‍स वेब सीरीज सैक्रेड गेम्‍स इन दिनों विवादों में घिर गई है। बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस वेब सीरीज में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खि‍लाफ गलत शब्दों का प्रयोग किया गया है। जिसको लेकर कांग्रेस की ओर से आपत्‍त‍ि जताई गई है। इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निर्माताओं पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।

राजीव गांधी की बेइज्‍जती को लेकर नवाजुद्दीन के खिलाफ शिकायत दर्ज

आपको बता दें कि पश्‍च‍िम बंगाल के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने सैक्रेड गेम्‍स के एक एपिसोड में राजीव गांधी को नवाजुद्दीन के किरदार द्वारा ‘फट्टू’ बताया गया है। इसको अंग्रेजी सबटाइटल में आपत्‍त‍िजनक शब्‍द से अनुवादित किया गया है। 37 साल के कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव सिन्‍हा ने पुलिस में इसकी शिकायत कर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।

राजीव गांधी को बोफोर्स मामले का जिम्‍मेदार

बता दें कि सैक्रेड गेम्‍स में 1980 के दशक के बैकड्राप को दिखाया गया है। इसमें नवाजुद्दीन के किरदार गणेश गायतुंडे द्वारा राजीव गांधी को बोफोर्स मामले का जिम्‍मेदार बताया गया है। नवाज अपने डायलॉग में कहते हैं कि जब प्रधानमंत्री का कोई ईमान नहीं तो अपना क्‍यों हो। एक अन्‍य एपिसोड ब्रह्महत्‍या में नवाज राजीव गांधी को शाह बानो तीन तलाक केस में आरोपी बताते हैं। सिन्हा ने अपनी श‍िकायत में कहा है कि ये सीरीज मर्यादा की सारी हदें पार करती है। साथ ही फिल्म इंडस्ट्री को भी निचले स्तर पर ले जाती है।

नेटफ्ल‍िक्‍स की ये सीरीज विक्रम चंद्रा के इसी नाम के नॉवल पर आधारित है, जिसकी कहानी मुंबई के अपराध जगत से जुड़ी है। सैक्रड गेम्‍स को विक्रमादित्‍य मोटवानी और अनुराग कश्‍यप मिलकर निर्देश‍ित किया है। नेटफ्ल‍िक्‍स ने इसके आगे की तीन सीरीज का भी ऐलान किया है।

अडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका 

इसी सीरीज की कहानी सरताज सिंह यानी सैफ के आसपास घूमती है। वह मुंबई पुलिस का एक अफसर है, जो अपराधी गणेश गायतोंडे से लड़ता है। गणेश खुद को गॉड समझता है। यह देखना दिलचस्प है कि किस तरह ये अफसर एक नामी अपराधी से लड़ता है। इसकी कहानी को विक्रम चंद्र के बेस्ट सेलिंग नॉवल से एडॉप्ट किया गया, लेकिन कई बदलाव किए गए हैं। नवाज सीरीज में अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका में हैं। वे पहले ही कई फिल्मों से खुद को साबित कर चुके हैं। इस बार भी उनका रोल एक खतरनाक सिरफिरे अपराधी का है. जिसे देखना दिलचस्प है।

इस सीरीज को इन दोनों नामी डायरेक्टर ने निर्देशित किया है। ये बेसिकली मोटवानी का आइडिया था। जिसे बाद में अनुराग ने जॉइन किया। सीरीज में अनुराग ने जहां नवाज के कैरेक्टर पर काम किया, वहीं मोटवानी ने सैफ के। सैफ और नवाज के अलावा इस सीरीज में राधिका आप्टे, अनुप्रिया गोयनका और राजश्री देशपांडे भी हैं, जो अपनी अदाकारी के लिए मशहूर हैं।

Related posts

पंजाबी लेखिका अमृता प्रीतम को गूगल ने इस तरह डूडल बना कर किया याद

Rani Naqvi

अनामिका शुक्ला की तरह यूपी में एक और निकला शिक्षक घोटाला..

Mamta Gautam

J&K सरकार को नहीं दे सकते अल्पसंख्यक आयोग गठित करने के निर्देश: सुप्रीम कोर्ट

Rani Naqvi