featured देश राज्य

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस मंगलवार को करेगी विधानसभा चुनाव की समीक्षा

Congress review assembly election

शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा चुनाव में हुए मतदान की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को शिमला स्थित पार्टी कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में विधानसभा चुनाव सहित अन्य सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा होगी। सभी जिला व ब्लाॅक अध्यक्षों सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने संबंधी प्रस्ताव पारित कर हाईकमान को भेजा जाएगा।

Congress review assembly election
Congress review assembly election

बता दें कि इस बैठक में ब्लॉक और जिला अध्यक्षों से पार्टी के पक्ष में हुए मतदान के बारे फीडबैक लिया जाएया। इसके साथ ही विभिन्न हल्कों से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ भीतरघात करने वालों पर भी चर्चा होगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी भीतरघात करने वाले 50 से अधिक नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है। प्रदेश अध्यक्ष सुक्खू स्पष्ट कर चुके हैं कि चाहे कितना भी बड़ा नेता हो, अगर भीतरघात में उसकी संलिप्तता पाई गई, तो पार्टी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उन 10 नेताओं की नियुक्तियों को भी रद्द कर दिया है, जिन्हें चुनाव के दौरान संगठन में अहम पद दिए गए थे। इनमें पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर सहित विधायक योगराज आदि शामिल हैं। नियुक्तियां रद्द करने के पीछे तर्क दिया गया था कि ये हाईकमान की अनुमति लिए बगैर की गई थी। अब तक हिमाचल कांग्रेस ने जिन नेताओं पर कार्रवाई की है, उनमें ज्यादातर वीरभद्र सिंह के करीबी रहे हैं। ऐसे में बैठक में वीरभद्र समर्थकों के तल्ख तेवर देखने को मिल सकते हैं।

Related posts

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामले का आंकड़ा 41.74 करोड़ के पार

Neetu Rajbhar

जे.पी.नड्डा ने केरल में राहत कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित की बैठक

mahesh yadav

मध्यप्रदेशः मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ने पूरा किया विदिशा की डॉ.रूपाली का सपना

mahesh yadav