featured खेल

प्रियंका ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा सरकार ने स्वास्थ्य बजट में की 20 प्रतिशत की कटौती

UP: कोरोना से बिगड़े हालातों पर प्रियंका गांधी का बड़ा बयान, कहा- अब हम...

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एकबार फिर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होने अस्पतालों में ऑक्सीजन, ICU बेड की कमी को लेकर केंद्र सरकार से सवाल किया।

‘जानकारी होने के बावजूद लापरवाही’

प्रियंका ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर घातक सिद्ध हो सकती है, और इस दौरान बड़ी संख्या में बेड की आवश्यकता लोगों को पड़ सकती है, इसकी जानकारी होने के बावजूद सरकार ने ऑक्सीजन, ICU बेड की संख्या कम क्यों कर दी ?

‘चेतावनी के बावजूद सरकार ने नहीं सुनी’

बता दें प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर एक वीडियो मैसेज में कहा कि सितंबर 2020 से जनवरी 2021 तक मोदी सरकार ने ऑक्सीजन बेड की संख्या 36 फीसदी, ICU बेड की 46 फीसदी, वेंटिलेटर बेड की संख्या 28 फीसदी तक घटा दी, क्यों? जबकि देश के एक्सपर्ट, स्वास्थ्य संबंधी संसदीय समिति और सीरो-सर्वे ने उन्हें चेतावनी दी थी कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लोगों को बेड्स की जरूरत पड़ सकती है।

स्वास्थ्य बजट में 20% की कटौती !

प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आते ही 2014 में स्वास्थ्य बजट में 20 प्रतिशत की कटौती कर दी। उन्होंने हर जगह एम्स बनवाने का वादा किया, लेकिन 2014 से आज तक एक भी AIIMS सक्रिय नहीं हुआ। उन्होंने कहा था कि जिला सुविधाओं को उन्नत किया जाएगा लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं किया।

‘सेंट्रल विस्टा परियोजना को ‘आवश्यक सेवा’ घोषित किया’

प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सेंट्रल विस्टा परियोजना को एक ‘आवश्यक सेवा’ घोषित किया गया। और लोग 2023 तक इसे पूरा करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। प्रियंका ने सवाल किया कि क्या भारतीय नागरिकों का स्वास्थ्य सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट से कम महत्वपूर्ण है ?

Related posts

Aaj Ka Panchang: 15 जून 2022 का पंचांग, जानिए आज का नक्षत्र और राहुकाल का समय

Rahul

गंगा यमुना के संगम जितना ही पवित्र है काशी और तमिलनाडु का संगम : पीएम मोदी

Nitin Gupta

आज हो सकता है हिमाचल-गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

Pradeep sharma