Breaking News featured देश

एक तरफ कांग्रेस का अधिवेशन, दूसरी तरफ नेशनल हेराल्ड पर सुनवाई

sonia gandhi 647 101515090718 032417115539 111817061204 एक तरफ कांग्रेस का अधिवेशन, दूसरी तरफ नेशनल हेराल्ड पर सुनवाई

नई दिल्ली। एक तरफ कांग्रेस पार्टी अपने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहूल गांधी के नेतृत्व में पार्टी का 84वां अधिवेशन मना रही है तो वहीं दिल्ली की एक अदालत में शनिवार को नेशनल हेराल्ड मामले की सुनवाई की जाएगी। दरअसल पिछली सुनवाई में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट में कंपनी के खिलाफ आयकर का आदेश पेश किया था। 20 जनवरी को मेट्रोपोलिटन कोर्ट की मजिस्ट्रेट अंबिका सिंह ने याचिकाकर्ता द्वारा मामले से संबंधित दस्तावेजों को सौपंने का आदेश दिया था। स्वामी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड अखबार के मालिक एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के ब्याज रहित 90.25 करोड़ रुपये कर्ज के तौर पर दिए। sonia gandhi 647 101515090718 032417115539 111817061204 एक तरफ कांग्रेस का अधिवेशन, दूसरी तरफ नेशनल हेराल्ड पर सुनवाई

पिछले साल नवंबर में, दो कांग्रेस नेताओं ने स्वामी द्वारा दायर आवेदन पर अपनी प्रतिक्रिया दायर की थी। जवाब में, उन्होंने कहा कि स्वामी द्वारा दायर आवेदन बेबुनियाद है। साथ ही कहा था कि इस तरह के बेजान मामले में अदालत का समय जाया किया जा रहा है।नेशनल हेराल्ड केस में आयकर की कार्रवाई का सामना कर रहे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के वकीलों ने हाई कोर्ट में 249.15 करोड़ रुपये की आयकर कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की है। न्यायमूर्ति एस रवींद्र भंट्ट और एके चावला की पीठ के सामने आई इस याचिका में कहा गया है कि आयकर अधिकारियों ने अपील की सुनवाई से पहले ही 249.15 करोड़ रुपये के कर के कुछ हिस्से को जमा करने को कहा है।

Related posts

Biporjoy Cyclone: चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय का तीन पहले ही गुजरात में दिखने लगा असर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Rahul

फिर शुरू हुई केदारनाथ यात्रा, लगातार हो रही बारिश के कारण रोकी गई थी यात्रा

Rahul

रीट परीक्षा के पदों की संख्या में नहीं होगी बढ़ोतरी, सीएम गहलोत ने सचिन पायलट की अर्जी की खारीज

Saurabh