featured खेल

Commonwealth Games: राष्ट्रमंडल खेलों से पहले भारत को झटका, नीरज चोपड़ा हुए चोटिल

neeraj chopra Commonwealth Games: राष्ट्रमंडल खेलों से पहले भारत को झटका, नीरज चोपड़ा हुए चोटिल

Commonwealth Games: कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत 28 जुलाई से होने जा रही है। ओलंपिक चैंपियन जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा चोटिल होने के काण राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गए हैं। इससे भारत उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।

भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने इसकी पुष्टि की। राजीव मेहता ने बताया कि मुझे आज सुबह भारतीय एथलेटिक्स महासंघ द्वारा सूचित किया गया कि नीरज 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं। उन्हें ग्रोइन इंजरी है और स्कैन के बाद उन्हें एक महीने के लिए आराम करने के लिए कहा गया है। नतीजतन, वह राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं लेंगे।

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता था रजत पदक
हाल ही में नीरज ने भारत को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक दिलाया था। अंजू बॉबी जॉर्ज (2003) के बाद वह ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे एथलीट बने। फाइनल में नीरज ने 88.13 मीटर दूर तक भाला फेंका था और रजत पदक अपने नाम किया था।

Neeraj Chopra: वाह नीरज... चौथे राउंड में इंजरी हुई तो पट्टी बांधकर उतरे, फिर रच दिया इतिहास - injured Neeraj Chopra win silver medal in World Championship final Indian javelin throw Neeraj

फाइनल में लगी थी चोट
हालांकि, नीरज डब्ल्यूएसी में चोटिल भी हो गए थे। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन फाइनल के दौरान नीरज चोपड़ा को चोट लगी थी। फाइनल में नीरज अपनी जांघ पर पट्टी लपेटते भी नजर आए थे। अब उसी चोट की वजह से नीरज कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं लेंगे।

24 वर्षीय एथलीट को गुरुवार को राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान भारत का ध्वजवाहक बनना था। राजीव मेहता ने कहा है कि नए ध्वजवाहक पर फैसला आईओए के अन्य पदाधिकारियों से बात करने के बाद जल्द ही लिया जाएगा।
Know, What People Are Searching On Google About Golden Boy Neeraj Chopra, You Will Also Be Surprised By The Results - जानिए, गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के बारे में गूगल पर क्या
चोट लगने पर नीरज का बयान
नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के बाद कहा था कि चौथे थ्रो के बाद मुझे जांघ में असहज महसूस हो रहा था। चौथे थ्रो के बाद मैं उतना जोर नहीं लगा पा रहा था, जितना मैं चाहता था। नीरज के इस बयान ने सभी देशवासियों की चिंता बढ़ा दी थी।
रोहित यादव पर मेडल दिलाने की जिम्मेदारी
नीरज का मैच पांच अगस्त को होना था। अब उनकी गैरमौजूदगी में भारत की उम्मीदें डीपी मनु और रोहित यादव से हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में जेवलिन थ्रो में अब यह दोनों ही भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Related posts

राज्य स्थापना सप्ताह के मौके पर सीएम रावत ने अल्मोडा में आयोजित युवा सम्मेलन में भाग लिया

Rani Naqvi

भारत ने पाकिस्तान उच्चायुक्त बासित को सौंपे उरी हमले के सबूत

shipra saxena

Breaking News