Breaking News featured देश

भारत ने पाकिस्तान उच्चायुक्त बासित को सौंपे उरी हमले के सबूत

India submitted uri evidence to Pakistan High Commissioner Basit भारत ने पाकिस्तान उच्चायुक्त बासित को सौंपे उरी हमले के सबूत

नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया और जम्मू एवं कश्मीर के उरी में सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले के सीमापार से जुड़े होने के सबूत सौंपे। हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे। विदेश सचिव एस. जयशंकर ने अब्दुल बासित को तलब किया और उन्हें दो गाइड का ब्यौरा सौंपा और कहा कि इन दोनों ने आतंकियों को 18 सितम्बर को उरी सैन्य शिविर तक पहुंचाने में मदद की।

india-submitted-uri-evidence-to-pakistan-high-commissioner-basit

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट में बताया, विदेश सचिव ने उरी हमले के सीमा पार से सूत्रपात का सबूत पेश किया। स्वरूप ने कहा कि बासित को बताया गया कि दोनों गाइड को उरी में गांव वालों ने पकड़ा था और वे भारत की हिरासत में हैं।

 

अधिकारियों ने उनकी पहचान यासीन खुर्शीद (19) के रूप में की है जो मुजफ्फराबाद के खिलियाना कलां का रहने वाला है। दूसरे की पहचान फैजल हुसैन अवान (20) के रूप में की गई है। इसके पिता का नाम गुल अकबर है और यह मुजफ्फराबाद के पोथा जहांगीर का रहने वाला है।

मुजफ्फराबाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी है और इसे भारत के खिलाफ काम करने वाले आतंकी गुटों के अभयारण्य के रूप में जाना जाता है। गत 18 सितम्बर को उरी में सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले में मारे गए चार आतंकियों के बारे में माना जाता है कि वे पाकिस्तान से आए थे। पाकिस्तान ने इन हमला करने वालों से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है।

Related posts

बृजभूषण शरण सिंह को शर्तों के साथ मिली रेगुलर बेल, देश छोड़ने से पहले लेनी होगी परमिशन

Rahul

सीएम योगी ने कहा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल के नवनिर्माण की आधारशिला होगी

mahesh yadav

अरुण जेटली ने मसूद अजहर के बहाने विपक्ष पर निकाली भड़ास, बोले 10 वर्षों बाद मिली सफलता

bharatkhabar