featured खेल देश

कोच रवि शास्त्री का दावा कहा, 15-20 साल में मौजूदा टीम सबसे बेहतर टीम

ravi shastri कोच रवि शास्त्री का दावा कहा, 15-20 साल में मौजूदा टीम सबसे बेहतर टीम

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज गंवा दी है, लेकिन कोच रवि शास्त्री का मानना है कि मौजूदा टीम पिछले 15-20 साल में विदेशों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम है. टीम इंडिया चौथे टेस्ट में 60 रनों से हार गई, जिससे वह पांच मैचों की सीरीज में 1-3 से पिछड़ गई. सीरीज का अंतिम मैच शुक्रवार से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा.

रवि शास्त्री (फाइल फोटो)
रवि शास्त्री (फाइल फोटो)

विदेशी जमीं पर किया कमाल

शास्त्री ने कहा, ‘हमारे खिलाड़ियों ने पूरा जोर लगाया. अगर आप पिछले तीन साल के रिकॉर्ड को देखेंगे, तो हमने विदेशों में नौ मैच और तीन सीरीज में जीत दर्ज की है (वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ दो बार),’ उन्होंने कहा, ‘मैंने पिछले 15-20 साल में किसी भी भारतीय टीम का इतने कम समय में ऐसा प्रदर्शन नहीं देखा है जैसा इस टीम ने किया है. इस टीम में दमखम है.’

शास्त्री ने कहा, ‘जब आप मैच हारते हैं तो दुख होता है. ऐसे समय में आप अपना आकलन करते हैं और ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए सही हल ढूंढ़ते हैं और लक्ष्य पाने की कोशिश करते है. अगर आप खुद में विश्वास करते हैं तो एक दिन आप ऐसा कर पाएंगे.’

मुख्य कोच ने विदेशी परिस्थितियों में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए मानसिक रूप से मजबूत होने की आवश्यकता पर जोर दिया जैसा कि कप्तान विराट कोहली ने भी साउथम्प्टन टेस्ट में हार के बाद कहा था.

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आपको मानसिक रूप से मजबूत होना होगा. हमने विदेशों में कड़ी टक्कर दी है, लेकिन अब यह सिर्फ टक्कर देने के बारे में नहीं हैं. हमें यहां से अब मैच जीतना होगा. अब हमारा प्रयास यह समझने का होना चाहिए कि हमने कहां गलतियां की हैं और उस में सुधार कर आगे बढ़ना होगा.’

बेहद दुखी हैं खिलाड़ी

शास्त्री ने कहा, ‘सीरीज का नतीजा 3-1 है, जिसका मतलब भारत ने सीरीज गंवा दी है. इस नतीजे से यह पता नहीं चलता है कि यह सीरीज 3-1 से भारत के पक्ष में या दो-दो की बराबरी पर भी हो सकती थी. पिछले मैच के बाद खिलाड़ियों को दुखी होना चाहिए और वे दुखी हैं, लेकिन यह टीम आसानी से हार नहीं मानने वाली है,’

Related posts

अक्षय कुमार की धमाकेदार मूवी ‘सूर्यवंशी’ रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ की हो सकती है कमाई

Saurabh

जम्मू कश्मीर:सोपोर में मारे गए दो आतंकवादी में से एक की पहचान लश्कर-ए-तैयबा कमांडर के रूप में हुई

rituraj

नरेश टिकैत का ऐलान, भाजपा वालों को न दो शादी समारोह का न्‍योता

Shailendra Singh