featured देश यूपी राज्य

बच्चों का पालन भी सरकार से कराना चाहते हैं लोग- सीएम योगी

yogi 2 बच्चों का पालन भी सरकार से कराना चाहते हैं लोग- सीएम योगी

लखनऊ। अब ऐसा लगने लग गया है कि लोग अपने बच्चों को 2 साल का करने के बाद सरकार के भरोसे छोड़ देते हैं, ऐसा कहना है सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का। उन्होंने लखनऊ के एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए उन लोगों पर तंज कसा है जो बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से भाग जाते हैं। इस दौरान वह लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे थे कि लोगों को बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए।

yogi 2 बच्चों का पालन भी सरकार से कराना चाहते हैं लोग- सीएम योगी
cm yogi

उन्होंने कहा है कि लोग अपने हर काम के लिए अब सरकार के भरोसे रहने लग गए हैं। सीएम योगी ने इस दौरान मीडिया पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि सभी बातों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है। उन्होंने कहा है कि सूबे की सरकार ने 1 हजार करोड़ रुपए स्टार्टअप के लिए आवंटित किए हैं। 15 सितंबर को इस योजना की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं की रोजगार मुहैया कराने को लेकर इस योजना की शुरूआत की जाएगी।

आपको बता दें कि बीआरडी अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। मंगलवार को खबर आई है कि बीआरडी अस्पताल में दो दिनों के भीतर 36 के करीब बच्चों की फिर से मौत हो गई है। इससे पहले 10-11 अगस्त को गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में कई बच्चों की मौत हो गई थी। बच्चों की मौत के बाद से ही योगी सरकार विवादों के कटघरे में खड़ी हुई है। आए दिन बच्चों की मौत को आधार बना कर सीएम योगी पर तंज कसा जा रहा है। विपक्षी पार्टी लगातार बीजेपी पर तंज कर रही है।

Related posts

30 दिसंबर 2021 का राशिफल: क्या कहती है आपकी किस्मत, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Neetu Rajbhar

राणा के इस्तीफे को सीएम ने किया नामंजूर, हाईकमान की मीटिंग के बाद होगा फैसला

Breaking News