उत्तराखंड राज्य

सीएम रावत उत्तरकाशी के नगाण गांव की निवासी धाविका कु.रेखा चैहान से भेंट

cm rawat 88 सीएम रावत उत्तरकाशी के नगाण गांव की निवासी धाविका कु.रेखा चैहान से भेंट

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में 7वीं नेशनल रूरल गेम्स फेडरेशन कप 2017 में 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली उत्तरकाशी के नगाण गांव की निवासी धाविका कु.रेखा चैहान ने भेंट की। कु.रेखा चैहान का इस वर्ष थाईलैण्ड में आयेाजित होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 400 मीटर रेस के लिये चयन हुआ है।cm rawat 88 सीएम रावत उत्तरकाशी के नगाण गांव की निवासी धाविका कु.रेखा चैहान से भेंट

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कु.रेखा चैहान को शुभकामना दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाा की है। उन्होंने कहा कि कु. रेखा चैहान की प्रतिभा बलिकाओं के लिये प्रेरणा का भी कार्य करेगी। उन्होंने कु.चैहान को राज्य सरकार की और से आवश्यक सहयोग का भी भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में मिस उत्तराखण्ड 2018 की विजेता मानसी रावत ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने मानसी रावत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

उप्रः फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में दिन दहाड़े बम के धमाके से दहशत

mahesh yadav

गोवा जाने से पहले जान लें सरकार की नई गाइडलाइन, नहीं तो पड़ सकता है जुर्माना

Rahul

पिथौरागढ़: वार्ड बॉय ने स्टाफ नर्स के साथ की अभद्रता, डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार

pratiyush chaubey