Breaking News featured देश

ब्रिटेन-भारत के बीच फिर शुरू हुई हवाई सेवा, CM केजरीवाल ने कोरोना जांच को लेकर दिए ये निर्देश

537fb388 8595 4460 8be2 c29e6d5e7695 ब्रिटेन-भारत के बीच फिर शुरू हुई हवाई सेवा, CM केजरीवाल ने कोरोना जांच को लेकर दिए ये निर्देश

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व प्रभावित हुआ है। आए दिन कोरेाना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन ने दस्तक दे दी है। जिसके चलते सभी देश ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन से तिलमिला उठे हैं। इसी बीच भारत सहित सभी देशों ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिसके चलते अब फिर से इस प्रतिबंध को हटा दिया गया है। जिससे ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हो सकेंगी। इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से बड़ा बयान सामने आ रहा है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि ब्रिटेन से आने वाले जो यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए जाएंगे उन्हें सात दिन के लिए क्वॉरंटीन में रखा जाएगा।

दोनों देशों के बीच उड़ानें आज से फिर शुरू-

बता दें कि कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने के बाद ब्रिटेन में कोरोना वायरस पहले की अपेक्षा 70 प्रतिशत तेजी से फैल रहा है। जिसके वहां पुनः लाॅकडाउन लगा दिया गया था। इसी बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रिटेन से आने वाले जो यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाएंगे, उन्हें पृथक-वास केंद्र में रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ब्रिटेन से दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों को आगमन पर अपने खर्च पर आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी। ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या भारत में इस समय 82 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या छह जनवरी तक 73 थी। नए स्ट्रेन की पुष्टि के बाद भारत ने ब्रिटेन से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर 23 से 31 दिसंबर के बीच सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया था। हालांकि दोनों देशों के बीच उड़ानें आज से फिर शुरू कर दी गई है।

Related posts

मध्यप्रदेशः ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा द्विव्यांगों की मदद के लिए कृतिम उपकरण दिए जायेंगे

mahesh yadav

प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, घरवालों ने उतारा मौत के घाट

Ankit Tripathi

केंद्रीय मंत्री पहुंची अमेठी, ऑक्सीजन प्लांट का हुआ उद्घाटन

Aditya Mishra