Breaking News featured राज्य

हिमाचल दिवस पर सीएम ने दी जनता को सौगात, भ्रष्टाचार को खत्म करने का किया ऐलान

himachal हिमाचल दिवस पर सीएम ने दी जनता को सौगात, भ्रष्टाचार को खत्म करने का किया ऐलान
शिमला। हिमाचल प्रदेश दिवस पर राज्य की नई नवेली जयराम सरकार कर्माचारियों पर मेहरबान नजर आ रही है। आनी के मेला ग्राउंड में हुए राज्य स्तरीय समारोह के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नें पूर्व सरकारी कर्माचरियों की पेंशन को आठ फीसदी तक अंतरिम राहत देने की घोषण की है, जोकि 2 जनवरी 2016 के तहत दिया जाएगा। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पेंशनर्स, कर्मचारी ईमानदारी के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को दिए जाने वाले इस वित्तीय लाभ से सरकारी खजाने पर 700 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इसी के साथ उन्होंने आनी विश्राम गृह में छह और नए कमरे बनाने का ऐलान किया।

इसके साथ ही आनी अस्पताल में 100 बिस्तरों की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने नित्‍थर में स्‍थाई पुलिस चौकी स्‍थापित करने की घोषणा भी की। साथ ही आनी खेल मैदान के लिए 80 लाख रुपये की राशी देने की घोषणा की। इसके अलावा सीएम ने सब डिपो खोलने का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने गौ वंश को बचाने के लिए स्पर्श योजना के माध्यम से एनजीओं बनाने की भी घोषण की। इस योजना पर डीसी कुल्लू काम कर रहे हैं। सीएम से मामले में सभी से सहयोग की अपील। सीएम ने भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए अटल हेल्प लाइन शुरू करने की घोषणा की।

himachal हिमाचल दिवस पर सीएम ने दी जनता को सौगात, भ्रष्टाचार को खत्म करने का किया ऐलान

इसके अलावा सीएम ने खनन, वन और शराब माफिया पर लगाम कसने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही। सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए वेब पोर्टल तैयार किया जाएगा। माफिया राज को संरक्षण मिलने की कोई गुंजाइश नहीं।सीएम ने कहा कि सैंज-लुहरी-ओट एनएच पर 1410 करोड की डीपीआर वाली टनल के निर्माण में जो भी औपचारिकताएं रहती है, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। टनल का निर्माण कार्य छह माह में शुरू होने की उम्‍मीद है।

सीएम जयराम ने कहा कि पूर्व सरकार ने 45 हजार करोड़ रुपये का कर्ज छोड़ रखा है। हम धन की कमी विकास में आड़े नहीं आने देंगे। केंद्र सरकार से ऋण का आग्रह किया है। हिमाचल प्रदेश के सीएम ने कहा कि आउटर सराज और मंडी जिला की जंजैहली में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इस पर बहुत काम करने की आवश्यकता है। आनी के पनेउ सहित अनेकों स्थलों को विकसित करने की दिशा में होगा काम किया जाएगा।

Related posts

कानपुर: मंत्री के साथ मंच साझा करता दिखा हिस्ट्रीशीटर, मचा हड़कंप

Shailendra Singh

‘पीपली लाइव’ के सह-निर्देशक को 7 साल की कैद

bharatkhabar

तिहाड़ जेल में कश्मीरी झेल रहे प्रताड़ना, महबूबा ने गृह सचिव को किया तलब

Breaking News