Breaking News featured यूपी

हरदोई में सीएम अखिलेशः कहा सपा-कांग्रेस गठबंधन से डर गई है भाजपा

akhilesh 1 हरदोई में सीएम अखिलेशः कहा सपा-कांग्रेस गठबंधन से डर गई है भाजपा

हरदोई। उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हरदोई में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों को एकबार फिर से विकास कार्यों की याद दिलाते हुए कहा है कि प्रदेश के विकास में सपा सरकार ने पुरजोर प्रयास किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि जनता प्रदेश में विकास चाहती है, और इसी को लेकर जनता ने एकबार फिर से सपा सरकार को चुनने का मन बना लिया है।

akhilesh 1 हरदोई में सीएम अखिलेशः कहा सपा-कांग्रेस गठबंधन से डर गई है भाजपा

सीएम अखिलेश के संबोधन की मुख्य बातें-

  • प्रदेश में एतिहासिक विकास लाने के लिए सपा-कांग्रेस के गठबंधन को दें बहुमत
  • पैसा काला सफेद नहीं होता, लेन देन होती है काली
  • अच्छे दिन वाले लोगों ने जनता को तकलीफ में डालने का किया है काम
  • दूसरी बार बहुमत से आ रही है सपा की सरकार
  • अखिलेश ने कहा, विकास के नाम पर वोट करेगी जनता
  • अखिलेश ने कहा, मुझे पीएम दे दें एनओसी, फिर बताएं कहां के मैट्रो में बैठना चाहते हैं
  • पीएम ने कहा, मैट्रो कहां चल रही है
  • हरदोई में लोगों को संबोधित कर रहे हैं अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, यह चुनाव प्रदेश की नहीं पूरे देश की राजनीति तय करने जा रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि लोग सवाल कर रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी से गठबंधन क्यों किया, इतनी सीटें क्यों दी? उन्हें बताना चाहता हूं कि दोस्ती के लिए दिल बड़ा होना चाहिए। लोगों को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि पहले चरण से यह साफ हो गया है कि प्रदेश में सपा की ही सरकार बनने वाली है, उन्होंने कहा अगली बार मुख्यमंत्री बनते ही विकास की गति को और तेजी मिलेगी जिसमें कांग्रेस पार्टी का भी समर्थन मिलेगा।

Related posts

सावन का दूसरा सोमवार, ऐसे करें शिव की उपासना

mohini kushwaha

महाराष्ट्र: पुणे-अहमदनगर रोड पर ट्रक ने कार और दो बाइक को मारी टक्कर, 5 की मौत

Rahul

भाजपा अकेले क्लीन स्वीप की ओर, राहुल-प्रियंका की जोड़ी का जादू एक बार फिर ‘धराशाई’

bharatkhabar