दुनिया

चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग कजाकिस्तान पहुंचे

prime ministor of china चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग कजाकिस्तान पहुंचे

अस्ताना। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग कजाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर अस्ताना पहुंच गए। इस दौरान ली और कजाकिस्तान के उनके समकक्ष बेकीतिझान सागिनतायेव तीसरी सामान्य बैठक करेंगे। ली ने अस्ताना पहुंचने पर हवाईअड्डे पर कहा कि चीन और कजाकिस्तान विशेष रूप से उत्पादन क्षमता सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा रहे हैं।

prime-ministor-of-china

चीन को कजाकिस्तान के साथ मित्रता और आपसी विश्वास मजबूत करने की उम्मीद है। इसके साथ ही द्विपक्षीय सहयोग के लिए नए क्षेत्रों में विस्तार की उम्मीद है।

 

Related posts

जापानी समुद्र के ऊपर अभ्यास के दौरान दो रूसी फाइटर जेट आपस में टकराए, कोई हानी नहीं

Rani Naqvi

इराक में अमेरिकी सेना को बनाया गया निशाना, जवाबी कार्यवाही का दौर शुरू

Aman Sharma

भगोड़े मेहुल चोकसी को बड़ा झटका, बेल की अर्जी डोमिनिका कोर्ट ने की खारिज

pratiyush chaubey