Breaking News featured दुनिया भारत खबर विशेष

इराक में अमेरिकी सेना को बनाया गया निशाना, जवाबी कार्यवाही का दौर शुरू

rocket attack ... e1614840337283 इराक में अमेरिकी सेना को बनाया गया निशाना, जवाबी कार्यवाही का दौर शुरू

अमेरिका – एक खबर अमेरिका से आ रही है कि इराक में अमेरिकी सेना वाले वायुअड्डे पर राकेट दागे गए है। इस हमले में एक अमेरिकी ठेकेदार की मौत हो गयी है। गौरतलब है कि पिछले दिनों अमेरिका ने इराक-सीरिया सरहद पर ईरान से संबंधित मिलिशिया को निशाना बनाया था।

हमले पर क्या कहना है जॉन किर्बी का –
पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया कि वायु सेना अड्डे पर 10 रॉकेट दागे गए हैं जहां पर अमेरिकी और अन्य गठबंधन सेना के सैनिक तैनात है। इस हमले में एक अमेरिकी ठेकेदार की मौत हो गयी है। साथ ही उन्होंने बताया कि ठेकेदार को हमले से बचने के दौरान दिल का दौरा पड़ा और थोड़ी देर बाद ही उनकी मौत हो गई। हमले में कोई भी सैनिक जख्मी नहीं हुआ है।

मिलिशिया को बनाया गया था निशाना –
जैसा कि आपको पता है कि अमेरिकी सरकार ने एक हफ्ते पहले ईरान सम्बंधित उसके बाद से यह पहला हमला है। मिलिशिया को निशाना बनाया था जिसमे एक आदमी की मौत हो गयी थी। बताया जा रहा है कि उन अमेरिकी ड्रोन के हमले में बगदाद में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी मारे गए थे। उसके बाद से यह पहला हमला है। ऐसा लगता है की वापसी जवाबियों का दौर शुरू हो गया है। अभी तक इन हमलो की किसी ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है। यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब कुछ दिन बाद ही पोप फ्रांसिस देश के दौरे पर जाने वाले है। साथ ही आपको बता दे कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने साफ तौर पर कहा था कि मिलिशिया पर कार्यवाही इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हुए रॉकेट हमलों के जवाब में की गई थी।

Related posts

Loksabha Election: तीसरे चरण के मतदान में यूपी के आंवला में एक घंटे देर से शुरू हुए मतदान

bharatkhabar

अयोध्या में भूमि पूजन के दौरान भीड़ ना होने देने की तैयारी में जुटी यूपी सरकार

Rani Naqvi

500-1000 के नोटो पर बैन लगने के बाद मदर डेयरी-पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़

shipra saxena