featured दुनिया

चीन की इस हॉट गर्ल की मोहब्बत में गिरफ्तार हुए नेपाल के पीएम ?, अब जाएगी कुर्सी..

yanki 1 चीन की इस हॉट गर्ल की मोहब्बत में गिरफ्तार हुए नेपाल के पीएम ?, अब जाएगी कुर्सी..

नेपाल के बदलते तेवरों ने दुनिया को चौंका दिया है। खासकर के भारत को क्योंकि भारत और नेपाल की दोस्ती लंबे समय से चली आ रही है। लेकिन अचानक से नेपाल ने जिस तरह से भारत के हिस्सों को अपने नये नक्शे में दिखाकर और कानून बनाकर भारत को धोखा दिया है उसके पीछे की अब असली वजह सामने आ गई है। यही कारण है कि, अब नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मी की कुर्सी खतरे में आ गई है। और उनसे कभी भी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा लिया जा सकता है।

kp oli 1 चीन की इस हॉट गर्ल की मोहब्बत में गिरफ्तार हुए नेपाल के पीएम ?, अब जाएगी कुर्सी..त्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में मचे घमासान के बीच ओली पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ता जा रहा है। पार्टी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ जहां खुलेआम ओली सरकार की आलोचना कर रहे हैं। वहीं, इस्तीफा न देने पर पार्टी को दो टुकड़ों में बांटने की धमकी भी दे रहे हैं। इस बीच नेपाली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीनी दूतावास की सक्रियता से कई तरह की आशंकाओं को बल मिलने लगा है।नेपाल में मचे सियासी घमासान को लेकर पीएम ओली सीधे तौर पर भारत पर आरोप लगा रहे हैं। वहीं, खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नेपाली पीएम देश में चीन की राजदूत हाओ यांकी के इशारे पर भारत विरोधी सभी कदम उठा रहे हैं।

नेपाल में चीनी राजदूत होउ यांकी खूब चर्चा में हैं। कई लोगों का कहना है कि नेपाल के चीन की ओर झुकते रिश्तों के पीछे इसी चीनी महिला राजदूत का योगदान है। बीते दिनों होउ यांकी तब चर्चा में आयी थी।जब नेपाल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर काठमांडू में चीनी दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम में होउ यांकी को लहंगा-चोली में देखा गया था और उन्होंने एक लोकप्रिय नेपाली गीत पर नृत्य किया था।
पाकिस्तान में 3 साल तक काम कर चुकीं होउ का ओली के कार्यालय और निवास में अक्‍सर आना-जाना लगा रहता है। इसके अलावा नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी का वह प्रतिनिधिमंडल, जो राजनीतिक मानचित्र को बदलने के लिए संविधान संशोधन विधेयक का मसौदा तैयार करने में सहायता कर रहा था, वह चीनी राजदूत के संपर्क में था। चीन के विदेश नीति के रणनीतिकारों के इशारे पर काम कर रही युवा चीनी राजदूत को नेपाल में सबसे शक्तिशाली विदेशी राजनयिकों में से एक माना जाता है।

होउ यांकी ने पाकिस्तान में सेवा करने के अलावा, वह चीन के विदेश मंत्रालय में एशियाई मामलों के विभाग में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रही थीं। यही नहीं बताया जा रहा है कि चीनी राजदूत कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के आंतरिक मतभेदों को दूर करने में भी लगी हुई हैं।नेपाल के पीएम केपी ओली के रुख में भारत के लिए आये बदलाव के पीछे कई लोग चीनी महिला राजदूत का योगदान बता रहे हैं।भारत में भी चीनी राजदूत की खूब चर्चा हो रही है। रिटायर मेजर गौरव आर्य ने मंगलवार को दावा किया कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली काठमांडू में “चीनी दूतावास के हनी ट्रैप में फंसे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि चीन के पास उनका एक वीडियो भी है। ट्विटर पर गौरव आर्य ने नेपाल के चीन के राजदूत होउ यांकी की एक तस्वीर पोस्ट की और कहा कि ओली उसके द्वारा नियंत्रित हैं।काठमांडू उन्होंने कहा काठमांडू में चर्चा है कि ओली चीनी दूतावास के हनी ट्रैप में फंस गए हैं। उन्होंने कहा ”यही कारण है कि जब चीन नेपाली गांवों को घेरता है, तो ओली कुछ नहीं कहते हैं”। उन्होंने लिखा सूत्रों का कहना है कि चीनी दूतावास के पास उनका वीडियो हैं। जिस पर अब लोगों की तरह -तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को भारत विरोधी बयान देना काफी भरी पड़ता नज़र आ रहा है। ओली ने पीएम पद से इस्तीफे के दबाव के बीच कैबिनेट की आपातकालीन बैठक बुलाई है। ओली ने देर रात चीनी राजदूत से भी मुलाक़ात कर मदद मांगी थी लेकिन वहां से भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी है।ऐसी ख़बरें हैं कि पार्टी को टूटने से बचने के लिए ओली को जल्द इस्तीफा देना पड़ सकता है।

https://www.bharatkhabar.com/boiler-blast-in-neyveli-tamil-nadu-5-dead-17-injured/
इस तरह ओली अब बुरी तरह से घिर चुके हैं। उनकी पार्टी के लोग ही उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की बात कर रहे हैं और ऐसा वो बहुत जल्दी कर सकते हैं। इसलिए ओली इन सब विवादों का ठिकरा भारत के सिर पर फोड़ने की सोच रहे हैं।

Related posts

राहुल गांधी और सचिन की मुलाकात क्या बदल देगी राजस्थान का इतिहास ?

Rozy Ali

पुलवामा हमले से पहले आतंकियों के लिए दुआ मांगने वाला कश्मीरी छात्र गिरफ्तार

bharatkhabar

दीपक और शशिकला ने रची जयललिता की मौत की साजिश: दीपा

piyush shukla